
ड्यूक्स गेंद में कुछ तो दिक्कत है! (फोटो- PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान ड्यूक्स गेंदों पर जमकर बवाल हो रहा है. लीड्स टेस्ट, एजबेस्टन टेस्ट के बाद अब लॉ़र्ड्स टेस्ट में भी यही देखने को मिल रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दूसरे दिन गेंद 18 ओवर में दो बार खराब हुई और यही वजह है कि अब इस बॉल की क्वालिटी पर सीधा सवाल खड़ा किया गया है. शुभमन गिल, पंत, बुमराह, सिराज तो इस गेंद की क्वालिटी से खफा हैं ही अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड भी ड्यूक्स गेंद के खिलाफ हो गए हैं. ब्रॉड ने ड्यूक्स गेंद की क्वालिटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है. ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ड्यूक्स गेंद पर कोई परेशानी है और उसे सही करना जरूरी है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने उठाया ड्यूक गेंद पर सवाल
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट गेंद को बेहतरीन विकेटकीपर की तरह होना चाहिए. उसे शायद ही नोटिस किया जाए. गेंद को लेकर हम लोग बात इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि ये सच में परेशानी वाली बात है. नई गेंद को देखकर लगता है कि इसे 5 साल हो चुके हैं. ड्यूक्स गेंदों में कोई परेशानी है और उसे फिक्स करना जरूरी है. गेंद को 80 ओवर तक रहना चाहिए ना कि 10 ओवर में ही खराब हो जाना चाहिए.’
The cricket ball should be like a fine wicket keeper. Barely noticed. We are having to talk about the ball too much because it is such an issue & being changed virtually every innings. Unacceptable. Feels like it’s been 5 years now. Dukes have a problem. They need to fix it. A…
— Stuart Broad (@StuartBroad8) July 11, 2025
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हो लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने ड्यूक्स गेंद पर सवाल उठाए थे. उनका यही कहना था कि गेंद जल्दी खराब हो जा रही है और वो मुलायम है. इसको लेकर ड्यूक्स के मालिक दिलीप जाजोदिया ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गेंद अगर ज्यादा हार्ड होगी तो उससे बल्ले भी टूट सकते हैं. गेंद बनाते समय हमें खेल के नियमों का ख्याल रखना होता है. खेल के नियम कहते हैं कि गेंद 80 ओवर के खेल में खराब होनी चाहिए. ऐसे में आप 20 ओवर के बाद आकर नहीं कह सकते कि गेंद जैसा मैं चाहता हूं वैसा नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि अगर सच में कुछ गड़बड़ है तो उसे बदलने का विकल्प होना चाहिए.
गिल की अंपायर से हुई बहस
शुभमन गिल की दूसरे दिन अंपायर से भी बहस हो गई. क्योंकि टीम इंडिया ने जो दूसरी नई गेंद ली थी वो 10 ओवर में ही खराब हो गई और इसके बाद अंपायर ने जो गेंद टीम इंडिया को थमाई वो 20 ओवर से ज्यादा पुरानी लग रही थी. यही वजह है कि गिल और टीम इंडिया के खिलाड़ी अंपायर से नाखुश थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login