• Sun. Dec 22nd, 2024

Stree 2 करके अक्षय कुमार अपना ही नुकसान कर गए! न मिला गोल्ड, न सिल्वर पर फिर भी जीत गए ये खेल | Stree 2 Akshay kumar cameo khel khel mein box office collection actor big mistake

ByCreator

Aug 16, 2024    150855 views     Online Now 363
Stree 2 करके अक्षय कुमार अपना ही नुकसान कर गए! न मिला गोल्ड, न सिल्वर पर फिर भी जीत गए ये खेल

हारी बाजी कैसे जीत गए अक्षय कुमार?

”ओ स्त्री रक्षा करना” और उसने कर भी दी. बॉलीवुड के नजरिए से 2024 के दूसरे हाफ की धांसू शुरुआत हुई है. 15 अगस्त का दिन था. तीन बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ. यूं तो ओपनिंग डे पर ही मामला क्लियर हो गया था कि गोल्ड मेडल किसके हाथ लगने वाला है. लेकिन सिल्वर और ब्रॉन्ज की लड़ाई लगातार लड़ी जा रही थी. जहां ओपनिंग डे के बाद श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ पहले नंबर पर रही. वहीं जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ सिल्वर के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाने पर कामयाब रही है. जबकि, अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ तीसरे नंबर पर है. लेकिन उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले में यह पिक्चर अच्छा कमा रही है और आगे भी रहेगी. शुरुआत तीनों फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ कर लेते हैं. ‘स्त्री 2’ ने 54.35 करोड़ की शानदार कमाई की है, जबकि जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने 6.52 और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ ने 5 करोड़ रुपये छापे हैं. अब बात अक्षय कुमार की आई है, तो बहुत दूर तक जाएगी. वजह तो आप जानते ही हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ आई. पहले दिन का कलेक्शन बाकी दो फिल्मों की तुलना में कम है. पर वो अपने रंग में वापस लौट चुके हैं. इस बात की फैन्स को काफी खुशी है. उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग देखकर हर किसी को पुराने वाले अक्की याद आ गए. ऐसा होना लाजमी भी था क्योंकि इस जॉनर में उन्हें देखने का फैन्स इंतजार कर रहे थे. पर ‘स्त्री 2’ में कैमियो का उनकी फिल्म को नुकसान हुआ है. बेशक थोड़ा बहुत पर हुआ तो है. लेकिन इस नुकसान के बावजूद अक्षय कुमार असली खेल जीत गए हैं. समझिए कैसे?

See also  बुधनी सीट को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी: जयवर्धन और शैलेंद्र पटेल को बनाया प्रभारी, शिवराज के गढ़ में क्या लगा पाएंगे सेंध ?  

कैसे अक्षय कुमार की फिल्म को कैमियो का नुकसान हुआ?

शुरुआत करते हैं श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ से. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में तीन लोगों के कैमियो हुए. उसमें से अक्षय कुमार भी एक हैं. जिस अंदाज में अक्की की फिल्म में एंट्री हुई है, उसे देखकर जनता भी तालिया बजाने को मजबूर हो गई. व्हीलचेयर पर राजा की तरह खड़े होकर आते हैं और अपनी रानी के लिए ताजमहल बनाने की बात करते हैं. क्या गजब की परफॉर्मेंस दी है. उनके पंच एकदम सही वक्त पर लैंड हुए हैं. ऐसा कौन ही होगा, जिसे अक्की का कॉमेडी वाला अंदाज पंसद न आए? पर यही उनकी फिल्म ‘खेल खेल में’ को नुकसान करा गया. एक हॉरर कॉमेडी है, तो दूसरी कॉमेडी फिल्म. अक्षय एक ही तरह के जॉनर में दिख रहे हैं. रिव्यू पढ़ लिया गया है, लोग दो चीजों में काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि ‘स्त्री 2’ देखें या फिर अक्षय कुमार की कॉमेडी देखने के लिए ‘खेल खेल में’.

ये भी पढ़ें

इस सवाल का जवाब निकलर आता है ‘स्त्री 2’. वजह है खुद अक्षय कुमार. उनका इस फिल्म में कैमियो है तो दोनों चीजें एक ही फिल्म में मिल जाएगी, तो लोग क्यों ढाई घंटा उनकी फिल्म देखना चाहेंगे. ऐसा रिस्पॉन्स फिल्म को लगातार मिल रहा है, जिसका साफतौर पर फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है. लेकिन इस नुकसान की भरपाई भी साथ-साथ हो चुकी है.

कैसे हारी हुई बाजी जीत गए अक्षय कुमार?

इसका जवाब जानने के लिए थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा. पिछले कुछ सालों में उन्होंने लगभग 11 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 8 फिल्मों का बुरा हाल हो गया. कई बार मेकर्स की तरफ से कुछ गलतियां हुईं, तो कुछ में अक्षय कुमार का अंदाज पसंद नहीं आया. लेकिन हर बार जहां मामला फंसा वो था फिल्म का रिजल्ट, जो अक्षय के हित में नहीं आ रहा था. जो ट्रेड आता, उसे फॉलो कर लेते थे, फिर भी काम नहीं बना. लेकिन ‘सरफिरा’ एक ‘गेम चेंजर’ साबित हुई. बेशक कमाई न हुई हो पर अक्षय कुमार समझ गए अब उन्हें क्या करना है. जनता का प्यार नहीं मिल रहा था, जिसके लिए वो लगातार तरसते रहे. पर जिस कैमियो से उनकी ‘खेल खेल में’ को नुकसान झेलना पड़ रहा है, वो ही उनकी जीत की वजह है.

See also  OMG ! चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली युवती, आरक्षक ने बचाई जान, बाल-बाल बची लड़की, देखिए VIDEO - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

लोगों के बीच उन्हें लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. हर तरफ अक्षय कुमार की बातें हो रही हैं. उन्होंने दोनों ही फिल्मों में जो काम किया है, वो जबरदस्त है. ऐसे में यही वो फिल्म साबित हो गई है, जो अक्षय कुमार को वापस जनता के करीब लेकर आई. आगे उनकी कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. इसलिए यह वापसी काफी जरूरी थी. इसलिए हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL