‘स्त्री 2’ का सरकटा कौन है? पता चल गया है
Stree 2 तीन चीजों के बिना अधूरी है. पहली- श्रद्धा कपूर एंड टीम, दूसरी- सरकटा और तीसरा- वो कैमियो जो छा गए. न इनके बिना मेकर्स स्त्री से चंदेरी की रक्षा करवा पाते और अगर कराते भी तो वो बात नहीं होती. फिल्म का हर किरदार कहानी में इस तरह से सेट हुआ है, अगर एक को भी हटा दिया जाएगा, तो सबकुछ अधूरा-अधूरा है. फिल्म का पहला पार्ट शुरू हुआ था ”ओ स्त्री कल आना” के साथ. फर्स्ट पार्ट खत्म होते-होते ‘स्त्री’ चंदेरी की रक्षक बन गई. 15 अगस्त को तीन फिल्में सिनेमाघरों में आईं. पहले ही दिन से श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को कमाई के मामले में कोई छू तक नहीं पाया है. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन ‘स्त्री 2’ की बात ही कुछ और है. फिल्म में जितनी कॉमेडी है, उतना ही सरकटे का आतंक भी दिखाई दिया. जब फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी तब ही से हर किसी के जहन में कई सवाल आ रहे थे: सरकटा कौन है? कहां से आया? सरकटे का किससे क्या कनेक्शन है? सरकटे का किरदार निभाने वाला आखिर कौन है?
‘स्त्री 2’ के जितने भी राज थे, हर किसी से पर्दा उठ गया. बात श्रद्धा कपूर-राजकुमार के किरदार की हो, फिल्म की शूटिंग की हो या फिर बाकी किसी चीज की. पर हर बार सरकटे पर आकर मामला फंस जाता था. अब फाइनली पता चल गया है, जिसने ‘चंदेरी’ में इतना तांडव मचाया है, वो सरकटा कौन है? तो चलिए शुरू करते हैं.
जब फिल्म में सरकटे की एंट्री हुई
‘चंदेरी’ वालों के लिए इस बार सरकटा बहुत बड़ी मुसीबत बनकर आया. एक सरकटे से लड़ने के लिए मेकर्स ने भारी-भरकम टीम तैयार की थी. इसमें श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आए थे. वहीं फिल्म में तीन लोगों का कैमियो था- अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया. यूं तो अक्षय कुमार ने ही फिल्म में सरकटे की असली गुत्थी सुलझाने की चाबी राजकुमार राव को सौंपी है. पर जो क्लाइमैक्स देखने को मिला, उसने तो कई सवाल फैन्स के मन में ला दिए होंगे. ऐसा लग रहा है कि वो अब खुद सरकटे का बदला लेने के लिए उतरेंगे. पर इसी बीच सरकटा कौन है और कहां से आया जान लेते हैं.
कौन है ‘चंदेरी’ में दहशत फैलाने वाला सरकटा?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 में सरकटे का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम सुनील कुमार है. वो जम्मू के रहने वाले हैं, जिन्होंने चंदेरी में तांडव मचाया था. उन्हें ‘जम्मू के द ग्रेट खली’ के नाम से भी जाना जाता है. उससे भी खास बात यह है कि वो खली से भी लंबे हैं. यूं तो फिल्म में यह देखकर पता लग ही गया होगा. पर दोनों की हाइट में काफी अंतर है. जहां द ग्रेट खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है. वहीं सुनील कुमार की लंबाई 7 फीट 6 इंच है. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट सामने आई थी. इससे पता लगा कि सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल हैं. साथ ही वो कुश्ती करते हैं. उनका रिंग नेम ‘द ग्रेट अंगार’ है.
सुनील कुमार सिर्फ कुश्ती ही नहीं बल्कि हैंडबॉल और वॉलीबॉल भी खेलते थे. वहीं, स्पोर्ट्स कोटे से ही उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी भी मिली थी. साल 2019 में WWE ट्रायआउट में भी हिस्सा ले चुके हैं. फिल्म के आखिर में सुनील कुमार का नाम भी नजर आता है. हालांकि, शुरुआत में मेकर्स ने सरकटे को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी थी. उनसे जब पूछा गया कि आखिर वो आया कहां से है तो कहा गया था कि कास्टिंग टीम ने ही उन्हें ढूंढा है क्योंकि वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. फिल्म के लिए ऐसी ही लंबाई वाले एक शख्स की उन्हें तलाश थी, जो सुनील कुमार के मिलने के बाद पूरी हुई. फिल्म में सरकटा का जो चेहरा देखने को मिल रहा है, वो CGI जनरेटेड है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login