कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चप्पल चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी मां की चप्पल अस्पताल से चोरी होने पर पुलिस थाने में शिकायत की है। शिकायती आवेदन को पढ़ने पर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। क्योंकि उसमें चप्पल जूते चोरी का एक ऐसा आंकड़ा दिया है। जिसमें बड़े सवाल खड़े कर दिए है।
क्या कांग्रेस से खफा हैं कमलनाथ ? नाराजगी की खबरों पर पूर्व सीएम ने खुद दी सफाई, कही ये बात
क्या है माजरा
दरअसल, अंचल के सबसे बड़े शासकीय जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में आने वाले लोग जूता चोर से परेशान हैं। ये चोर यहां आने वाले अटेंडरों के ब्रांडेड और नए चप्पल जूते चोरी करता है। मंगलवार को ही करीब 25 से ज्यादा लोगों के ब्रांडेड और नए जूते चप्पल यहां से चोरी हुए हैं। ऐसे में एक युवक ने अपनी मां की चप्पल चोरी होने से दुखी होकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। कंपू पुलिस अब इस जूता चोर की तलाश में जुट गई है।
कार्डियोलॉजी आने वाले अटेंडर मरीज जूते चप्पल बाहर उतार कर अंदर जाते हैं लेकिन जब वह लौटते हैं तो उनके जूते चप्पल गायब हो जाते हैं। करीब एक सप्ताह से कार्डियोलॉजी में आने वाले अटेंडर जूता चोर से परेशान है।
राघव शर्मा कार्डियोलॉजी में भर्ती अपनी मां को चाय देने के लिए आया था। नीचे रखे जूते 10 मिनट में गायब हो गए। वहीं कमल प्रताप सिंह कार्डियोलॉजी में भर्ती परिवार को भर्ती कराने आये थे। बाहर निकले तो उनके ब्रांडेड जूते गायब थे। साथ ही शीला कार्डियोलॉजी में भर्ती अपनी रिश्तेदार से मिलने आई थी, आधे घंटे बाद ही उनकी 300 रुपए की नई ब्रांडेड चप्पल गायब हो गई।
क्या कांग्रेस से खफा हैं कमलनाथ ? नाराजगी की खबरों पर पूर्व सीएम ने खुद दी सफाई, कही ये बात
अच्छी खबर डांट इन की टीम जब कार्डियोलॉजी में जायजा लेने पहुंची तो एक-दो नहीं बल्कि 12 लोगों के जूते-चप्पल गायब होना पाया। जूता चप्पल चोरी के शिकार हुए यह लोग नंगे पैर घूमते हुए अपनी दास्तान हमें सुना रहे थे। सागर के खुरई से आए दिनेश के ब्रांडेड जूते चोरी हो गए। तो वहीं अपने पिता को दिखाने आए ग्वालियर के नीरज के जूते 10 मिनट में ही गायब हो गए। कई अटेंडर ऐसे हैं जिनके दो से तीन बार यहां से जूते चोरी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि यह चोर सिर्फ ब्रांडेड और नए जूते चप्पल ही चोरी करता है।
चप्पल बाहर उतरवाने की हिदायत
अस्पताल में तैनात गार्ड कार्डियोलॉजी गार्ड अलीम खान का कहना है कि उन्हें अटेंडेंटरों के जूते चप्पल बाहर उतरवाने की हिदायत है। जिस शातिराना अंदाज में यहां से जूते चप्पल चोरी होते हैं उससे किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका है। अपनी मां की चप्पल चोरी होने से दुखी अजय जाटव नाम के युवक ने कंपू थाने में शिकायत तक दर्ज करा दी। उसने अपनी शिकायत में यह तक बताया है कि सक्रिय गैंग एक दिन में लगभग 100, महीने के लगभग 3000 और साल में लगभग 36 हजार जूते चप्पल चोरी कर रही है। ऐसे में पुलिस अब तक चोरी हुए सभी जूते चप्पल के साथ उसकी मां की चप्पल भी जल्द बरामद करते हुए चोर को पकड़े।
शिकायती आवेदन पर पुलिस भी हैरान है, क्योंकि MP का सम्भवतः यह पहला ऐसा मामला होगा। जब एक जोड़ी चप्पल चोरी की शिकायत थाने पहुंची है। साथ ही चोर को पकड़ने के साथ चप्पल बरामद करने की बात उसमें कही गयी है। फिलहाल कंपू थाना पुलिस अब इस जूता चोर की तलाश में जुट गई है।
जयारोग्य के कार्डियोलॉजी डिपार्टम में ब्रांडेड जूता- चप्पल पलक झपकते ही चोरी हो जाते हैं। रोजना 15 से 20 अटेंडर लोगो को नंगे पैर लौटना पड़ रहा है, हालांकि शिकायत होने के बाद अब कंपू पुलिस इस जूता चोर को गिरफ्त में लेने की तैयारी कर रही है।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login