अजय सूर्यवंशी, जशपुर. पत्थलगांव हाईवे पर भाजपा के पूर्व सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के वाहन पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है. पूर्व सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव ने इस घटना की रिपोर्ट जशपुर कोतवाली में दर्ज कराई है.
जूदेव के मुताबिक देर रात वे अपने परिवार और सुरक्षा गार्ड के साथ राउरकेला से वापस जशपुर आ रहे थे. इस दौरान जशपुर – पत्थलगांव हाईवे पर बालाछापर के समीप उनकी गाड़ी पर अज्ञात तत्वों ने पथराव कर दिया. गनीमत यह है कि वाहन में सामने कांच का निचला हिस्सा टूटा और सभी बाल-बाल बच गए.
घटना के समय गाड़ी उनका बेटा यशप्रताप सिंह जूदेव चला रहे थे और पूर्व सांसद जूदेव भी सामने की सीट पर बैठे थे. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जशपुर कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.