
पुलिस बल तैनात. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभा यात्रा के दौरान पथराव से तनाव का माहौल बन गया. इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की.
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि हमें हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान पथराव की सूचना मिली. कुछ समय के लिए शांति और व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में मस्जिद के पास स्थिति को नियंत्रित किया गया.
मस्जिद के पास से गुजर रहा था जुलूस
प्रशासन ने बताया कि फिलहाल इलाके में पूरी तरह शांति व्यवस्था है. लोगों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गुना एसपी ने कहा कि जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के पास से गुजर रहा था, इस दौरान दो समुदायों के बीच नारेबाजी हुई. हमें पता चला कि पथराव भी हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh | On the incident that happened during the procession of Hanuman Jayanti, Guna DM Kishore Kumar Kanyal says, “The situation is completely under control now. We got to know that 2-3 people have been injured. We are monitoring from the control room. Do not pic.twitter.com/I1z6VzYup8
— ANI (@ANI) April 12, 2025
वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान
एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत फोर्स भेजी गई. 15-20 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया गया. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. स्थिति सामान्य है. हम लोगों से अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मध्य प्रदेश हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई घटना पर गुना डीएम किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. हमें पता चला है कि 2-3 लोग घायल हुए हैं. हम कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे हैं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login