• Sun. Dec 29th, 2024

MP Big Breaking: उज्जैन में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव, जुलूस में शामिल 6 से अधिक लोग घायल, मूर्ति भी खंडित, घर की छत से ईंट और पत्थर बरसाने का VIDEO देखें

ByCreator

Sep 11, 2022    150849 views     Online Now 294

प्रदीप मालवीय, उज्जैन। उज्जैन में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ है। घटना शनिवार रात की है। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोयला बुजुर्ग में उन्हेल-नागदा मार्ग पर गणेश विसर्जन जुलूस निकला जा रहा था। इसी दौरान घर से कुछ लोगों ने एकाएक पथराव शुरू कर दिया। पथराव में जुलूस में शामिल 6 से अधिक लोग घायल हो गए। डीजे में शामिल वाहन का कांच फूट गया। घर की छत पर से ईंट और पत्थर बरसाने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है। घटना के 16 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

BIG BREAKING: एमपी के रायसेन में गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने फेंकी चप्पल, इलाके में धारा-144 लागू, असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियां जलाई, भारी पुलिस बल तैनात

उज्जैन जिले के उन्हेल-नागदा मार्ग पर ग्राम गोयला बुजुर्ग में सामान्य जाति के लोगों ने दलितों के गणपति विसर्जन जुलूस पर ईंट एवं पत्थरों से पथराव कर दिया। पथराव में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति भी खंडित हो गई। साथ ही इस पथराव में 2 डीजे की गाड़ी फूट दी गई। अचानक हुए इस पथराव में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जुलूस में शामिल लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद देर रात में बड़ी संख्या में ग्रामीण भैरवगढ़ थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करवाया। वहीं रविवार दोपहर तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज दलित समाज के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

See also  रिश्ते का कत्लः भाई ने गोली मारकर बहन की कर दी हत्या, बंटवारे को लेकर भाई-बहन में चल रहा था विवाद

पिता ने डांटा तो घर से भागी नाबालिग यूट्यूब स्टार: औरंगाबाद से इटारसी पहुंची, जीआरपी ने बरामद कर परिजनों को सौंपा, मां-बेटी एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए, नाबालिग के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर्स

जानिए क्या है पूरा मामला

उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में शनिवार देर में गुजराती बलाई समाज (Gujarati Balai Samaj) की ओर से गणपति विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में डीजे भी शामिल था। जुलूस चौधरी परिवार के घर के सामने निकल रहा था। चौधरी परिवार के लोगो ने जुलूस को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस पर जुलूस की जल्दी आगे बढाया गया लेकिन एक DJ वाहन रुकने पर सामान्य जाति ने जुलूस पर हमला कर दिया। घर की छत पर से ईंट व पत्थर बरसाए जा रहे थे। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।

मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का VIDEO: राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दिया धक्का, लोगों ने जमकर कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

भगवान गणेश की मूर्ति भी खंडित
ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए बताया कि हम जुलूस निकाल रहे थे। दो जुलूस थे और दो डीजे गाड़ी थी। चौधरी परिवार के लोगो ने गाड़ी आगे करने को कहा। उन लोगों ने कहा कि तुम जुलूस कैसे निकाल सकते हो। जूलूस पर भंवरलाल, अर्जुन, शंकरलाल, नारायण, सोनू, जीवन चौधरी ने पथराव कर दिया। पथराव में डीजे में शामिल गाड़ी का कांच फुट गया। साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति भी खंडित हो गई। ग्रामीणो ने अनुसार लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस पथराव में घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पातल (Ujjain District Hospital) में भर्ती कराया गया है। पथराव के बाद ग्राम गोयला बुजुर्ग में तनाव की स्थिति बन गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुँच और मामले को नियंत्रण में लिया है।

See also  IPL में कोहली का 6वां शतक : आरसीबी ने सनराइजर्स को 8 विकेट से हराया...

यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकारः सपा और नीतीश कुमार के पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साधा निशाना, बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का अधिकार सभी को

आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी
घटना से नाराज बड़ी संख्या में गुजराती बलाई समाज के लोग थाने पर जमा हो गए। समाज ने प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस पर पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है । पथराव की इस घटना के बाद रविवार दोपहर तक कार्रवाई और किसी की गिरफ्तारी नही होने के बाद दलित समाज और अनुसूचित जाति के संगठनों ने पुलिस कंटोल रूम और अजाक थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी।

पिता ने दुधमूंहे बेटे को उतारा मौत के घाटः चार महीने के मासूम को पहले दीवार पर फेंका फिर गला घोंटकर हत्या कर दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL