• Mon. Jul 28th, 2025

Stock Market Alert: इस दिन से बदल सकता है शेयर बाजार का रुख, ये बड़े ट्रिगर जो बदल सकते हैं ट्रेडिंग का खेल!

ByCreator

Jul 28, 2025    150822 views     Online Now 379

Stock Market Alert: शेयर बाजार में एक नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस बार निवेशकों की नजरें सिर्फ एक तारीख पर टिकी हैं, 29 जुलाई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस दिन बाजार की दिशा में बड़ा बदलाव यानी ‘ट्रेंड रिवर्सल’ देखा जा सकता है.

क्या निफ्टी अपने टॉप से पलटेगा या बॉटम बनाकर उछलेगा? यह सवाल अब सिर्फ अटकलों तक सीमित नहीं है. इसके पीछे ठोस टेक्निकल और फंडामेंटल संकेत हैं.

Also Read This: UPI New Rules August: जारी हुए नए नियम, अब ये चीजें करना पड़ सकता है भारी

क्यों खास है 29 जुलाई? (Stock Market Alert)

वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह का कहना है कि 29 जुलाई को बाजार शॉर्ट-टर्म ट्रेंड बदल सकता है. यानी यह दिन टॉप या बॉटम फॉर्मेशन के लिए निर्णायक बन सकता है. पिछली बार जब उन्होंने 24–25 जुलाई को रिवर्सल ज़ोन बताया था, तब निफ्टी ने 25,246 के हाई से पलटकर 24,806 पर हफ्ता खत्म किया था.

Also Read This: test post राहत की आस, मगर मिला तगड़ा झटका: शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव, जानिए इसके पीछे की असली कहानी test post

ये हैं 5 ट्रिगर जो इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे (Stock Market Alert)

1. कंपनियों के Q1 नतीजे

इस हफ्ते बाजार को कई दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट्स मिलने वाले हैं, अडाणी ग्रीन, डाबर इंडिया, टाटा पावर, एनटीपीसी ग्रीन, हुंडई इंडिया, मारुति, HUL, BEL, L&T और टाइटन. नतीजों के बेहतर या कमजोर रहने पर शेयरों में बड़ी हलचल संभव है.

2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील

1 अगस्त से पहले अगर यह डील फाइनल नहीं होती, तो ट्रंप-युग के भारी-भरकम टैरिफ दोबारा लागू हो सकते हैं. इससे भारत पर 26% तक की ड्यूटी का खतरा है. यह खबर बाजार की सेंटीमेंट को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है.

See also  ऐसा सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया...केजरीवाल को पद से हटाने वाली याचिका पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी | delhi arvind kejriwal petition removal from cm post High Court hearing expressed displeasure over the petition sandip kumar

3. FIIs की गतिविधियां

इस महीने अब तक FIIs ने ₹6,503 करोड़ की नेट बिकवाली की है. शुक्रवार को भी उन्होंने ₹1,979 करोड़ की बिकवाली की, जबकि DIIs ने ₹2,138 करोड़ की खरीदारी की. विदेशी निवेशकों का रुख इस हफ्ते भी बाजार के मूड का फैसला करेगा.

Also Read This: राहत की आस, मगर मिला तगड़ा झटका: शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव, जानिए इसके पीछे की असली कहानी

4. टेक्निकल फैक्टर्स

निफ्टी 24,900 के नीचे बंद हुआ है, जो कि 50 EMA से भी नीचे है. रूपक डे (LKP Securities) और अजित मिश्रा (Religare) जैसे एनालिस्ट्स का कहना है कि 25,100–25,250 का ज़ोन रेजिस्टेंस बन रहा है और सपोर्ट 24,500–24,700 के बीच है. यदि निफ्टी 24,900 से ऊपर नहीं जाता, तो गिरावट और गहरी हो सकती है.

5. FOMC मीटिंग

29 जुलाई से अमेरिका में FOMC की बैठक शुरू हो रही है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ब्याज दर और महंगाई पर अपना स्टैंड स्पष्ट करेंगे. ब्याज दरें स्थिर रहने की उम्मीद है, लेकिन टोन अगर सख्त रहा, तो ग्लोबल मार्केट्स में उतार-चढ़ाव तय है.

सपोर्ट जोन: 24,850 | 24,805 | 24,676 | 24,538 | 24,450 | 24,355

रेजिस्टेंस जोन: 24,855 | 24,980 | 25,080 | 25,147 | 25,320 | 25,434

29 जुलाई को बाजार में एक नई कहानी लिखी जा सकती है. टेक्निकल चार्ट से लेकर वैश्विक घटनाएं, हर संकेत बता रहा है कि ‘ट्रेंड रिवर्सल’ के लिए मंच तैयार है. अब देखना यह है कि निवेशक इसमें कितना लाभ कमा पाते हैं या फिर सतर्क रहकर नुकसान से बचते हैं.

चेतावनी (Stock Market Alert)

यह विश्लेषण केवल शैक्षणिक और सूचना उद्देश्य से है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.

See also  ICC CWC 2023 NZ Vs BAN: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची केन विलियमसन की टीम

Also Read This: 3000 करोड़ का कर्ज, झूठ और रिश्वतखोरी… अनिल अंबानी की कंपनियों पर तीसरे दिन भी ED की छापेमारी, जानें पूरी कहानी

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL