
राजामौली ने 50 करोड़ कहां उड़ा दिए?Image Credit source: AI, Social Media
राजामौली अपनी हर फिल्म में एक लेवल ऊपर का काम करते हैं. उनकी फिल्मों में जो अलग दुनिया दिखाई जाती है, वही लोगों को पसंद है. इस वक्त अगली फिल्म का काम कर रहे हैं, जो है- SSMB29. इसे भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है, जो 1000 करोड़ में बन रही है. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एक साथ फिल्म में दिखाई देंगे. इसी बीच सिर्फ एक सेट बनाने में राजामौली ने 50 करोड़ फूंक दिए है.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि टीम ने फिल्म के दो बड़े शेड्यूल पूरे कर लिए हैं. अब वो एक और अहम सीक्वेंस का काम शुरू चुके हैं. वाराणसी का एक क्रिटिकल सेट बनाया गया है. राजामौली बिना वाराणसी गए ही पूरा शहर तैयार कर चुके हैं. क्या हो रहा है, जानिए
हैदराबाद में तैयार हुआ वाराणसी
रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली ने खुद लोकेशन पर जाकर शूटिंग करने की जगह हैदराबाद में मैसिव सेट बना लिया. दरअसल हैदराबाद के Ramoji Film City में वाराणसी बनाया गया है. ऐसा करने के पीछे की वजह है वहां जाकर शूटिंग करने की चुनौतियां. उस शहर में रोजाना हजारों लोग दर्शन करने आते हैं. ऐसे में भीड़ में शूटिंग करना बेहद मुश्किल हो जाता. इस सेट को बनाने के लिए मेकर्स ने 50 करोड़ रुपये उड़ा दिए हैं.
दरअसल महेश बाबू के अहम सीन यहां फिल्माया जाएगा. जिसमें एक्शन सीन्स भी शामिल हैं. राजामौली अपनी ग्रीन स्क्रीन टेक्नोलॉजी और VFX से हर किसी को इम्प्रेस करते रहे हैं. एक बार फिर यह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय होने वाला है. इस फिल्म में वर्ल्ड क्लास विजुअल्स हों, इसलिए हॉलीवुड के जाने माने VFX स्टूडियोज से कोलैबोरेशन किया गया है. वहीं, बजट का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ ग्राफिक्स डिपार्टमेंट के लिए अलॉट किया गया है.
साथ आ रहे प्रियंका-महेश बाबू!
हैदराबाद से पहले ही ओडिशा वाला शेड्यूल कंप्लीट कर लिया गया है. मेकर्स पहले इंटरनेशनल शेड्यूल केन्या में शुरू करने वाले हैं. जो मार्च से शुरू होना था, पर अब उसे आगे बढ़ा दिया गया है. जुलाई में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एक साथ काम करते दिखेंगे. नैचुरल बैकड्रॉप पर यह सीक्वेंस सेट किया जाएगा. दरअसल इस फिल्म से प्रियंका इंडियन सिनेमा में वापसी करने वाली हैं, जिसके लिए फैन्स एक्साइटेड हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login