SRH vs KKR IPL 2025: आईपीएल में आज इस सीजन का आखिरी डबल हेडर खेला जा रहा है। दिन के दूसरे मुकाबले में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
KKR और SRH प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 7वें और हैदराबाद 8वें नंबर पर हैं। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया था।

बता दें कि हैदराबाद और कोलकाता के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, हैदराबाद बनाम कोलकाता के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
हैदराबाद बनाम कोलकाता हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी?

SRH और KKR के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 9 में SRH को जीत मिली है, जबकि 20 मैच KKR ने अपने नाम किए हैं। इस संस्करण में यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में KKR को 80 रन से जीत मिली थी। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे। सभी मुकाबले KKR ने अपने नाम किए थे। SRH को KKR के खिलाफ आखिरी जीत IPL 2023 में मिली थी।
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। ऐसे में उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं। स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में IPL के आंकड़े
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 95 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 45 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (266/7 बनाम DC, 2024) और न्यूनतम DC (83, बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
SRH ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 12 मैच खेले हैं। 8 मुकाबलों में उसे जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर SRH का सर्वोच्च स्कोर 266 रन रहा है। KKR ने दिल्ली में 12 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में उसे जीत मिली है और 5 में उसने शिकस्त झेली है। KKR का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 204 रन रहा है।
हैदराबाद और कोलकाता की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
मैच कहां देखें लाइव?
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login