
Ac Water LeakageImage Credit source: Meta AI/File Photo
गर्मी से बचाने वाला AC किसी वरदान से कम नहीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर कंडीशनर का लापरवाही से इस्तेमाल करने पर एसी आपको धोखा भी दे सकता है? इनडोर यूनिट से अटैच पाइप के जरिए पानी निकलना आम बात है लेकिन कई बार लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि Split AC के साथ लगे पाइप के बजाय पानी इनडोर यूनिट से निकलने लगा है, लेकिन ऐसा होता क्यों है? क्या आपने कभी इस बात के पीछे का कारण जानने या समझने की कोशिश की है?
इनडोर यूनिट से पानी बहने पर टेंशन बढ़ जाती कि क्योंकि ज़ेहन में कई तरह के सवाल घूमने लगते हैं जैसे कि एसी चलाएं या नहीं और कहीं एसी चलाने की वजह से करंट न लग जाए. इनडोर यूनिट से पानी को रोकने के लिए टेक्निशियन को बुलाते हैं जो आप लोगों से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर लेता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि इनडोर यूनिट से आखिर पानी निकल क्यों रहा है.
क्या है कारण?
Air Conditioner की इनडोर यूनिट से पानी निकलने का मतलब ये है कि इनडोर यूनिट के साथ जो पाइप अटैच है उसमें किसी तरह की बाधा आ रही है जिस वजह से पानी रिवर्स फ्लो होकर इनडोर यूनिट से निकलने लगा है. बाधा के पीछे का कारण ये हो सकता है कि पाइप कहीं से मुड़ा हुआ हो जिस वजह से पानी बाहर निकलने के बजाय बैक फ्लो होकर इनडोर यूनिट से निकल रहा है, इस बात को चेक करें कि पानी कहीं से मुड़ा हुआ तो नहीं है?
दूसरा कारण ये है कि अगर पाइप में गंदगी भरी हुई है तो पानी बाहर निकलने के बजाय बैक फ्लो होने लगेगा, इस बात को चेक करें ड्रेनेज पाइप में किसी भी तरह की गंदगी नहीं होनी चाहिए. अगर ये दोनों ही चीजें ठीक हैं तो आपको टेक्निशियन को बुलाना चाहिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login