• Tue. Mar 11th, 2025

वो 5 साउथ सुपरस्टार, जिनकी डबल रोल वाली फिल्में बड़े पर्दे पर बवंडर ला देंगी! | South actor double role ram charan game changer junior ntr devara prabhas spirit

ByCreator

Jul 31, 2024    150858 views     Online Now 402
वो 5 साउथ सुपरस्टार, जिनकी डबल रोल वाली फिल्में बड़े पर्दे पर बवंडर ला देंगी!

इन फिल्मों में एक्टर्स डबल रोल में दिखेंगे

साउथ इंडस्ट्री के लिए साल 2024 का फर्स्ट हाफ जबरदस्त रहा है. कई बड़ी फिल्में आईं और छोटे बजट की फिल्मों ने वो कमाल कर दिखाया जो उम्मीद नहीं थी. शुरुआत करते हैं तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ से. इस फिल्म के आगे महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ की एक न चली. हाल ही में प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ आई. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा पैसे छाप लिए हैं. फिल्म में प्रभास एक नहीं बल्कि 3 रोल में दिखे थे. साउथ इंडस्ट्री में डबल और ट्रिपल रोल का चलन काफी पहले से चला आ रहा है. ये फॉर्मूला काफी बार सुपरहिट भी रहा है. यही वजह है कि बार-बार इसे फॉलो किया जाता है. यूं तो बस साउथ में ही नहीं, हर इंडस्ट्री में डबल रोल वाले फॉर्मूले पर काम किया जाता रहा है. पर इस साल के दूसरे हाफ में साउथ की कई मेगा बजट फिल्में आने वाली हैं, जिसमें ये सुपरस्टार्स डबल और ट्रिपल रोल में दिखने वाले हैं.

जिन एक्टर्स की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है उसमें- राम चरण, जूनियर NTR और अल्लू अर्जुन शामिल हैं. पर इनमें से कुछ ही ऐसी फिल्में हैं, जिसमें सुपरस्टार्स डबल रोल में दिखाई देंगे. वो 5 सुपरस्टार्स कौन से हैं, जो अपनी अपकमिंग फिल्मों में डबल रोल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

डबल रोल वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बवंडर ला देंगी!

1. राम चरण: शुरुआत RRR सुपरस्टार से कर लेते हैं. आखिरी बार वो एस.एस राजामौली की फिल्म में नजर आए थे. फिल्म ने दुनियाभर में भौकाल काटा था. अब वो जिस फिल्म से कमबैक करने जा रहे हैं, वो है शंकर की Game Changer. फिल्म को साल के अंत तक रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है. दरअसल ‘इंडियन 2’ के बुरी तरह से पिटने के बाद मेकर्स की टेंशन बढ़ गई है. इस फिल्म के भी लगातार सीन्स लीक हो रहे हैं, जिससे फैन्स काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, यह एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे. पहला रोल जो वो करेंगे- वो है पिता का. वहीं दूसरा बेटे का. फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में चलेगी, पर ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों रोल किसी भी मोड पर आपस में नहीं मिलेंगे. जहां बेटे वाले किरदार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. तो वहीं पिता वाले रोल के साथ अंजलि की एंट्री होगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

2. जूनियर एनटीआर: RRR का एक हीरो आया है तो दूसरे को कैसे छोड़ा जा सकता है. जी हां, जूनियर एनटीआर भी इसी साल वापसी करने वाले हैं. उनके खाते में पहले से कई बड़ी फिल्में हैं. पर जिस फिल्म की वो इस वक्त तैयारियां कर रहे हैं, वो है- Devara. यह फिल्म का पहला पार्ट है. जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आएंगी. वहीं सैफ अली खान विलेन बने हैं. बीते दिनों पता लगा था कि सैफ के साथ जिस दूसरे विलेन की फिल्म में एंट्री हुई है, वो हैं- बॉबी देओल. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि, उनका फिल्म में ट्रिपल रोल होगा. मेकर्स की तरफ से अबतक इस बात को कंफर्म नहीं किया गया है पर इस फिल्म में तीन-तीन जूनियर एनटीआर दिखेंगे.

3. सूर्या: जिस फिल्म का इस साल बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, उसमें सूर्या और बॉबी देओल की Kanguva शामिल है. यह पिक्चर 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म से बॉबी देओल अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं उनका खतरनाक लुक फैन्स के होश उड़ाने के लिए काफी है. हालांकि, पिक्चर में बॉबी के लिए डबल चुनौती है, ऐसा अबतक हर किसी को लग रहा था. क्योंकि सूर्या डबल रोल में दिखने वाले हैं. उनके जन्मदिन पर जो पोस्टर जारी किया था उसमें दो लुक दिखाई गए थे. पर उन दो में से सिर्फ एक ही रोल के साथ बॉबी देओल भिड़ेंगे. जब योद्धा सूर्या और उधिरन आमने-सामने होंगे. सूर्या को डबल रोल में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.

See also  RAIPUR AIIMS में छात्र ने लगाई फांसी : क्लास से आने के बाद MBBS सेकंड एयर के स्टूडेंट ने की आत्महत्या

4. थलपति विजय: इनकी दो फिल्में चर्चा का विषय बनी हैं. पहली- ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ और दूसरी- करियर की आखिरी फिल्म. इस साल उनकी फिल्म GOAT आने वाली है, जिसकी रिलीज डेट 5 सितंबर है. शुरुआत में फिल्म को हॉलीवुड से कॉपी बताया जा रहा था, जिस पर मेकर्स ने जवाब भी दिया था. फिल्म को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म कई मायनों से विजय और उनके फैन्स के लिए खास होने वाली है. इसमें थलपति विजय दो रोल में दिखाई दे रहे हैं, जो पोस्टर से देखकर भी पता चल गया है. हालांकि, दोनों ही किरदारों के बीच काफी एज गैप है, जो तस्वीरों में देखकर ही नजर आ रहा है.

5. प्रभास: इस साल प्रभास एक-दो नहीं ट्रिपल रोल में दिख चुके हैं. Kalki 2898 AD में एक साथ तीन-तीन प्रभास देखने को मिले. फिर कहानी में ऐसा मोड भी आया, जहां प्रभास पहले भैरवा के रोल में थे और उसके बाद कर्ण बन जाते हैं. अब एक बार फिर उसी फॉर्मूले पर काम करने वाले हैं. इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. इन्हीं में से एक है- संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट. फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है. बीते दिनों एक रिपोर्ट से पता लगा कि प्रभास फिल्म में डबल रोल में दिखने वाले हैं. हीरो भी वही और विलेन भी वही बनने वाले हैं. इंटरवल के आसपास वाले हिस्से में विलेन की एंट्री हो सकती है. पर कंफर्मेशन का अब भी फैन्स को इंतजार है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

See also  CG BIG NEWS: प्रदेशभर के 25 हजार वकीलों को रिसोर्ट, रेस्ट हाउस और होटल में मिलेगा भारी डिस्काउंट, पर्यटन मंडल ने की घोषणा, CM बघेल का जताया आभार... - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL