
सोनिया गांधी.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत शिमला में बिगड़ने की खबर है. उन्हें शनिवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है. डॉक्टरों ने ईसीजी और एमआरआई जैसी जांचें की हैं. फिलहाल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सोनिया गांधी बीते सोमवार को अपनी छुट्टियां बिताने के लिए शिमला पहुंची थीं. वह अपनी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के छराबड़ा स्थित निजी आवास में ठहरी हुई हैं, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें IGMC लाया गया.
IGMC में सोनिया गांधी को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया है. रेडियोलॉजी विभाग में उनका एमआरआई किया गया. अस्पताल प्रशासन ने उनकी स्थिति पर नजर रखी हुई है.
सोनिया गांधी का हालत स्थिर
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने बताया कि सोनिया गांधी को कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के चलते रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था. चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी स्थिति स्थिर है.
Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi has been brought to Indira Gandhi Medical College & Hospital in Shimla for routine health check-up due to some minor health issues. Doctors are examining her. She is stable. Details awaited: Naresh Chauhan, Principal Advisor pic.twitter.com/As7QsoWsNe
— ANI (@ANI) June 7, 2025
इस घटनाक्रम के बाद शिमला में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना खुद IGMC पहुंचे और सोनिया गांधी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल पहुंचे और सीधे रेडियोलॉजी विभाग का रुख किया.
सीएम सुक्खू शिमला के लिए हुए रवाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपने दो दिवसीय ऊना दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया और शिमला के लिए रवाना हो गए हैं. अस्पताल और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी की देखरेख के लिए हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की गई है.
अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते वहां आम जनता की आवाजाही सीमित कर दी गई है. कांग्रेस नेताओं और समर्थकों की नजरें फिलहाल सोनिया गांधी की सेहत पर टिकी हुई हैं.
स्थिति को देखते हुए IGMC प्रशासन और डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार सोनिया गांधी की निगरानी कर रही है. जल्द ही उनकी आगे की जांच और स्वास्थ्य रिपोर्ट आने की उम्मीद है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login