
ये है सोनम रघुवंशी का शहर, यहां हर शख्स एक साल में कमाता है इतना पैसा
सोनम रघुवंशी की हत्या की सनसनीखेज कहानी ने पूरे देश का ध्यान मध्य प्रदेश के इंदौर की ओर खींच लिया है. लेकिन इस शहर की पहचान सिर्फ एक क्राइम स्टोरी तक सीमित नहीं है. इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और बिजनेस फ्रेंडली माहौल के लिए भी जाना जाता है. जहां एक ओर सोनम रघुवंशी एक संपन्न कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती थीं और हवाला से लेकर HR मैनेजमेंट तक में सक्रिय थीं, वहीं दूसरी ओर सवाल यह भी उठता है कि जिस शहर की वो निवासी थीं, वहां आम लोग कितनी कमाई करते हैं?
इंदौर की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?
मध्य प्रदेश सरकार के 2023-24 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, इंदौर जिले की प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) औसतन ₹1,68,257 सालाना रही है. यह आंकड़ा न सिर्फ मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, बल्कि यह राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंचता हुआ दिखता है.मध्य प्रदेश की राज्य स्तरीय औसत प्रति व्यक्ति आय 2023 में लगभग ₹1,42,000 थी, जबकि इंदौर इससे कहीं आगे है.
क्यों है इंदौर की कमाई इतनी ज़्यादा?
- व्यापार और उद्योग का हब इंदौर में टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, FMCG और फार्मा सेक्टर जैसे कई बड़े उद्योग मौजूद हैं.
- IT और स्टार्टअप बूम TCS, Infosys और अन्य बड़ी कंपनियों की उपस्थिति से युवाओं को अच्छे पैकेज पर नौकरियां मिल रही हैं.
- शिक्षा और मेडिकल हब IIM, IIT और AIIMS जैसे संस्थानों की मौजूदगी ने शहर को बौद्धिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया है.
- MSME सेक्टर की ताकत छोटे और मझौले कारोबारियों की सक्रिय भागीदारी से स्थानीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है.
सोनम और इंदौर का फर्क
सोनम रघुवंशी की जिंदगी में हवाला और क्राइम जैसे अवैध माध्यमों से पैसा कमाया गया, लेकिन इंदौर की असली पहचान मेहनतकश लोगों से बनती है जो हर साल औसतन ₹1.5 से ₹1.7 लाख की आय करते हैं.सोनम जैसे मामले समाज को झकझोरते हैं, लेकिन वो इंदौर की छवि को परिभाषित नहीं करते. इंदौर की असली पहचान उसका प्रोफेशनलिज्म, साफ-सफाई, बढ़ती अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप कल्चर है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login