राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में महापुरुषों की तस्वीर वाले सिक्कों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं। एक समाजसेवी ने आरोप लगाया है कि सभी की तस्वीर वाले सिक्के जारी किए जाते हैं। लेकिन अब तक रानी दुर्गावती की तस्वीर के साथ जारी नहीं किया गया है। इस पर सीएम के अपर सचिव ने प्रमाण देते हुए बताया कि पिछले साल पहले ही इसे जारी किया जा चुका है। भ्रामक ख़बरों वाली पोस्ट हटा लें या फिर FIR के लिए तैयार रहें।
दरअसल इंदौर के समाजसेवी डॉ आनंद राय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिक्कों पर रानी दुर्गावती का फोटो नहीं होने का जिक्र कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने में लिखा, “महाराणा प्रताप जी दुर्गादास राठौड़ आदि पर ₹10 के सिक्के जारी किए गए हैं। किंतु महारानी दुर्गावती जो उनके काफी पहले शहीद हुई है। उनका कोई स्मारक सिक्का नहीं निकला है। समस्त जनता को यह प्रयास करना चाहिए कि उनकी स्मृति स्वरूप ₹100 का या अधिक का सिक्का जारी किया जाए। जिस सिक्के में उनकी युद्ध रत छवि अंकित हो।”
इस पर मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव लक्ष्मण मरकाम ने पोस्ट कर राय को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि भ्रामक जानकारी न फैलाएं। पी एम मोदी रानी दुर्गावती के नाम पर 500 रुपए सिक्का कर जारी कर चुके हैं। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, “पिछले साल रानी दुर्गावती जी के पाँच सौ वे जन्म शताब्दी वर्ष के शुरू होने पर, 500 रुपए का सिक्का मान प्रधान मंत्री जी ने जारी किया गया था। इंदौर के तथाकथित समाजसेवी डॉ आनंद राय जी, 100 का भी नहीं 500 का सिक्का जारी हुआ है। भ्रामक पोस्ट हटा कर, अपनी अनभिज्ञता अथवा मानसिक अल्पता के कारण, इस फर्जी पोस्ट को जल्दी हटा लें। अथवा एक और FIR के लिए तैयार रहें।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X