
तुलसी के तीन मिहिर वीरानी
इंडियन टेलीविजन पर स्मृति ईरानी के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने 8 सालों तक राज किया. एकता कपूर के इस सीरियल ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज किया. अब टीवी का ये मशहूर शो अपने सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है. वैसे तो इस सीरियल ने कई रिकार्ड्स बनाए, लेकिन ‘क्योंकि…’ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया तुलसी के पति मिहिर ने. जी हां, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की लीड कैरेक्टर तुलसी वीरानी के पति, मिहिर वीरानी का चेहरा, इस सीरियल के 8 सालों के लंबे सफर में 3 बार बदल गया.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 8 साल के सफर में, दर्शकों ने तुलसी वीरानी (स्मृति ईरानी) के जीवन के हर सुख-दुख, हर उतार-चढ़ाव को देखा और महसूस किया. लेकिन इन सबके बीच, मिहिर वीरानी के रोल में बार-बार हुए बदलाव ने कई बार दर्शकों को हैरत में डाला और उन्हें अपनी पसंदीदा जोड़ी के बीच हुए इस बदलाव को समझने में थोड़ा वक्त जरूर लगा, लेकिन फिर भी उन्होंने इस शो पर दिल खोलकर प्यार किया.
पहला मिहिर (अमर उपाध्याय )
शुरुआत में मिहिर वीरानी का कैरेक्टर अभिनेता अमर उपाध्याय ने निभाया था. अमर ने इस रोल में जान डाल दी थी. उनकी सादगी, उनका परिवार के प्रति प्यार और तुलसी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी लाजवाब थी कि मिहिर का किरदार घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम बन गया. हर मां, हर पत्नी, हर बहू को मिहिर जैसा पति या बेटा चाहिए था.
अमर उपाध्याय ने मिहिर के रोल को अमर कर दिया. शायद ही भारतीय टेलीविजन के इतिहास में ऐसा कोई ट्रैक आया हो, जब किसी किरदार की मौत पर पूरा देश रोया हो. जी हां, साल 2001 में ऑनएयर हुआ मिहिर की ऑनस्क्रीन मौत का ट्रैक इतना भावुक था कि लाखों घरों में महिलाएं फूट-फूट कर रोई थीं. ये टीवी की दुनिया में एक अभूतपूर्व घटना थी, जिसने शो की लोकप्रियता को आसमान पर पहुंचा दिया था. मिहिर की मौत और फिर उनका वापस लौटना ये सब टीवी इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है. लेकिन, साल 2002 में सीरियल में आए हुए लीप के चलते अमर उपाध्याय ने अपने करियर में आगे बढ़ने और कुछ और प्रोजेक्ट्स करने के लिए ये शो छोड़ दिया, जिससे मेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई. मिहिर जैसा पॉपुलर किरदार कौन निभाएगा, ये एक बड़ा सवाल था.
दूसरा मिहिर (इंद्र कुमार)
अमर उपाध्याय के जाने के बाद, साल 2002 में मेकर्स ने मिहिर के रोल के लिए बॉलीवुड एक्टर इंद्र कुमार को चुना. ये एक बहुत मुश्किल फैसला था, क्योंकि दर्शकों ने अमर उपाध्याय को मिहिर के रूप में इतना पसंद किया था कि किसी और को उस जगह देखना उनके लिए आसान नहीं था. इंद्र कुमार ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन वे मिहिर के रूप में दर्शकों के दिलों में वो जगह नहीं बना पाए जो अमर उपाध्याय ने बनाई थी. उनकी एक्टिंग स्टाइल और लुक, दोनों को ही दर्शकों को इतना पसंद नहीं आया. उन्हें उस तरह से कभी अपनाया नहीं गया, जिस तरह से पहले मिहिर को अपनाया गया था. इंद्र कुमार इस रोल में बहुत कम समय तक टिक पाए और कुछ ही वक्त बाद उन्होंने भी शो छोड़ दिया, जिससे मिहिर के रोल के लिए फिर से तलाश शुरू हो गई. ये दौर शो के लिए थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि दर्शक अपने पसंदीदा किरदार को बदलते देख रहे थे.
तीसरा मिहिर (रोनित रॉय)
इंद्रा कुमार के बाद ‘क्योंकि में…’ उस एक्टर की एंट्री हुई, जिसने मिहिर वीरानी के किरदार को एक नया आयाम दिया और वो एक्टर थे रोनित रॉय. फिल्म और टीवी पर अपना कमाल दिखा चुके रोनित रॉय एक जाने-माने और अनुभवी एक्टर थे. उनकी दमदार पर्सनालिटी, उनका मैच्योर लुक और उनकी शानदार एक्टिंग ने मिहिर वीरानी के किरदार को एक नई पहचान दी. रोनित रॉय ने मिहिर के किरदार को दर्शकों के दिलों में दोबारा जगह दिलाई और इस बार वो इस किरदार में पूरी तरह से फिट बैठ गए. उनकी और तुलसी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और रोनित ही सीरियल के खत्म होने तक मिहिर वीरानी बने रहे.
फिर एक बार मिहिर बनकर लौट रहे हैं अमर उपाध्याय
‘क्योंकि सास भी बहू थी’ के दूसरे सीजन में मिहिर का किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने रोनित रॉय को भी संपर्क किया था. लेकिन उन्होंने इस शो में फिर से शामिल होने से इनकार कर दिया. रोनित के इनकार करने के बाद मेकर्स ने ओरिजिनल मिहिर यानी एक्टर अमर उपाध्याय को इस शो के लिए संपर्क किया और वो तुरंत मान गए. अब फिर एक बार दर्शकों को मिहिर और तुलसी की वो जोड़ी देखने को मिलेगी, जिस जोड़ी के साथ इस शो की शुरुआत हुई थी. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन स्टार प्लस पर ऑन एयर होने जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login