• Tue. Mar 11th, 2025

Skoda Superb ने भारत में की वापसी, 9 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स, जानिए कीमत

ByCreator

Apr 5, 2024    150853 views     Online Now 353

Skoda Superb : स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने हाल ही में भारतीय बाजार में Skoda Superb लग्जरी सेडान को वापस लॉन्च किया. नई सेडान लगभग एक साल के अंतराल के बाद भारत में वापसी कर रही है. खास बात यह है कि इसकी केवल 100 यूनिट्स को CBU (पूरी तरह से निर्मित यूनिट) के रूप में भारत लाया जा रहा है. Skoda Superb को केवल एक वेरिएंट, L&K में पेश किया गया है, जो कई लक्जरी फीचर्स से लैस आता है. इसमें पहले के समान 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190 हॉर्सपावर और 320 nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

डिजाइन

डिजाइन के मामले में सुपर्ब भारत में पिछली बार बेची गई सुपर्ब से बहुत अलग नहीं है. यह सामान्य स्कोडा ग्रिल के साथ आती है, जिसके किनारे वॉशर के साथ ऑल एलईडी हेडलाइट्स हैं. बंपर पर एलईडी फॉग लाइट्स लगाई गई हैं. सुपर्ब के किनारों पर 18 इंच के प्रोपस एयरो अलॉय व्हील हैं. एलईडी टेललाइट्स डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ आती हैं.

Skoda Superb का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो कार में एप्पल और एंड्रॉयड कारप्ले मिलता है. साथ में 12 तरीकों से सीट एडजेस्ट की जा सकती है. कार में 2-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. क्लाइमेट कंट्रोल और LED इंटीरियर लाइट पैक मिलता है. साथ में कार में 11 स्पीकर मिलते हैं.

9 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने इस कार में वॉशर के साथ LED हेडलाइट्स दी है. इसके अलावा डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ फुल LED टेललाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स मिलते हैं. सबसे खास फीचर ये है कि कार में 9 एयरबैग्स दिए गए हैं. ये कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. कीमत की बात करें तो ये कार 54 लाख रुपए की एक्स-शोरूम की कीमत के साथ आएगी. कार में 18 इंच के ऐरो एलॉय व्हील्स मिलेंगे.

See also  मोदी का गुणगान और तीन पड़ोसियों को सीधा मैसेज...दुनिया ने देखा ट्रंप का 'भारत प्रेम'

इंजन और परफॉरमेंस

स्कोडा सुपर्ब को केवल एक वेरिएंट में पेश किया जाएगा. ये सेडान केवल लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट में आई है, जो 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन से लैस है. इस यूनिट को 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 187 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL