छत्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का मकसद आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है. इन विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन दूसरी ओर धमतरी के एकलव्य आवसीय विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप टीचर पर लगा है, जिसके कारण स्कूल के छह बच्चे भूखे-प्यासे दीवार फांदकर भाग निकले. देर रात बच्चों को DEO की समझाइश के बाद वापस स्कूल लाया गया.
दरअसल, सरकार पिछड़े तबके के बच्चों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एकलव्य आवसीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है, जहां पर बच्चों को खाने-पीने से लेकर पढ़ने-लिखने तक की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसका संचालन भारत सरकार का जनजतीय कार्य मंत्रालय करता है. इस बीच धमतरी के एकलव्य आवसीय विद्यालय पथर्रीडीह में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. इस स्कूल से छह छोटे-छोटे बच्चे स्कूल की दीवार फांदकर बीते बुधवार की शाम पांच बजे भाग निकले.
गांव के लोगों ने बच्चों को पकड़ा
भूखे-प्यासे ये बच्चे जंगली रास्तों से होकर पैदल मथुराडीह गांव पहुंचे. बच्चों को देख गांव के लोग पास के मंदिर में सभी बच्चों को ले गए. इस बीच गांव के सरपंच परमेश्वर देवांगन भी मौके पर पहुंचे और बच्चो के वहां पर पहुंचने का कारण पूछा. इस बीच बच्चों ने गांव के सरपंच और वहां पर मौजूद लोगों को बताया कि वे एकलव्य आवसीय विद्यालय पथर्रीडीह स्कूल से भाग आए हैं. बच्चों ने स्कूल के एक टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
काउंटिंग में मिसिंग मिले 6 बच्चे
वहीं गांव के लोग बच्चों की पीड़ा सुनते ही आगबबूला हो गए. तुरंत ही इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी और एकलव्य आवसीय विद्यालय के प्राचार्य को दी गई. रात नौ बजे जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल के प्राचार्य मौके पर पहुंचे और बच्चों से पूछताछ करने लगे. बच्चों ने स्कूल से भाग आने का कारण अधिकारियों को बताया. मामले को लेकर प्राचार्य नीरज त्यागी ने बताया कि शाम छह बजे जब बच्चों की काउंटिंग की गई तो पता चला कि स्कूल के छह बच्चे मिसिंग हैं. वहीं बच्चों को स्कूल में प्रताड़ित करने के मामले में प्राचार्य ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी भी प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया जाता.
शिक्षा अधिकारी ने बनाई जांच कमेटी
जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदले ने बताया कि स्कूल के टीचर बच्चों को डांटा करते थे, इसी वजह से बच्चे स्कूल से भाग निकले. बच्चों को समझाया गया है. अब वह वापस स्कूल जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के स्कूल से भागने को लेकर एक समिति बनाई जा रही है कि बच्चे क्यों स्कूल छोड़कर निकल गए? समिति पूरी रिपोर्ट बनाकर सौपेंगी, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- सूरज साहू/धमतरी)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login