• Fri. Oct 18th, 2024

Singh Saptahik Rashifal: सिंह राशि वाले इस हफ्ते सेहत में न बरतें लापरवाही, खानपान में रखें संयम | Singh Saptahik Rashifal 24 June To 30 June 2024 Weekly Leo Horoscope in Hindi

ByCreator

Jun 24, 2024    150814 views     Online Now 116

24 जून से 30 जून 2024 तक साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह आरंभ में कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. निष्ठा पूर्वक अपने कार्य में लगे रहे. व्यवसाय से जुड़े लोग व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. लड़ाई झगड़े से बचें. राजनीति में संलग्न लोगों को कोई नवीन पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है. पूर्व से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होने की योग बनेंगे. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहें. सप्ताह मध्य में कार्य क्षेत्र में समस्या कम होगी. मान सम्मान बढ़ेगा. जिससे आपको मानसिक संतुष्टि प्राप्त होगी. व्यवसाय में कार्यरत लोगों को अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे. व्यापार में विस्तार होगा. अधिक लाभ उन्नति दायक समय रहेगा. पहले से चली आ रही परेशानियां कम होगी. मन में हर्ष उल्लास बढ़ेगा. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बढ़ेगी. सप्ताह अंत में ग्रह गोचर के अनुसार बनते बनते कार्य में व्यवधान आएंगे. विरोधी गुप्त नीति से हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आपकी सूझबूझ से समस्या सुलझाने के लाभ के रास्ते खुलेंगे. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में उतार चढाव जैसी स्थिति रहेगी. संयम से कार्य करें. लोगों के बहकावे में न आए. व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों को योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होने की संभावना रहेगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

सप्ताह आरंभ में आर्थिक स्थिति में समान सुधार होने की संभावना रहेगी. किसी साथी से मनपसंद उपहार अथवा धन मिल सकता है. अनावश्यक धन खर्च करने से बचें. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्य सिद्ध होने के योग बनेंगे. सप्ताह मध्य में धन की आय के साथ धन व्य्य भी उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. अनावश्यक धन खर्च करनेसे बचें. नवीन संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. इस संबंध में इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलने से आमदनी बढ़ेगी. सप्ताह अंत में आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. कोई कीमती वस्तु जो गुम अथवा चोरी हो गई है उसके मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में भारी बदलाव होगा. आमदनी के अनुपात में धन खर्च भी होगा. संपत्ति संबंधी कार्यों में शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न लें. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सही समय पर सही निर्णय लें.

See also  एमपी में अमित शाह ने किया कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन, CM मोहन यादव को दी बधाई | Amit Shah inaugurated College of Excellence congratulated CM Mohan Yadav new education policy

कैसा रहेगा निजी जीवन?

सप्ताह आरंभ में कार्य क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग साथी से घनिष्ठता बढ़ेगी. जिसकी चर्चा आपके कार्यस्थल पर हो सकती है. अतः अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाए. अन्यथा आपकी बदनामी होने के संकेत मिल रहे हैं. प्रेम संबंधों में धीरे-धीरे प्रगाढ़ता बढ़ेगी. एक दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण संदेह की स्थिति बढ़ सकती है. पारिवारिक समस्याओं को लेकर कुछ मतभेद उभर सकते हैं. समझदारी पूर्वक समस्याओं को सुलझाएं. संतान की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखें. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों में सकारात्मक स्थिति बनेगी. परस्पर एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा. दूर देश में बसे किसी प्रियजन से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. जिससे आपको बेहद खुशी होगी. दांपत्य जीवन में अधिक मतभेद बढ़ सकते हैं. ससुराल पक्ष से हस्तक्षेप बढ़ने से दांपत्य जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. दूसरों के बहकावे में अपनी बुद्धि विवेक से कार्य करें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. सप्ताह अंत में प्रेम संबंधों में परस्पर सुख सहयोग में कमी आएगी. अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को झटका लग सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की व्यस्तता के कारण दांपत्य सुख में कमी का आभास होगा. एक दूसरे की भावनाओं को समझें. एक दूसरे के लिए समय निकालने का प्रयास करें. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

कैसा रहेगी सेहत?

सप्ताह आरंभ में हड्डी संबंधी कोई समस्या गंभीर रूप ले सकती है. आप स्वास्थ्य संबंधी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें. मौसम संबंधी रोग होने पर तुरंत उपचार कराएं. बीमारियों के प्रति अधिक सर्तक रहने की आवश्यकता रहेगी. भोज्य पदार्थों में संयम रखें. योग करते रहे. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंधी कोई विशेष बड़ी परेशानी नहीं रहेगी. योग ध्यान आदि कार्यों के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. नियमित योग व्यायाम करते रहें. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्याएं उभरकर सामने आ सकती हैं. पूर्व से चले आ रहे किसी गंभीर रोग से राहत मिलेगी. भूत प्रेत बाधा का भय सताता रहेगा. अतः नकारात्मक चिंतन से बचें. सकारात्मक रहे. नींद पूरी ले. खाने पीने का विशेष ध्यान रखें. व्यायाम आदि करते रहें.

See also  बीजेपी चंदा चोर है...इस बार बदला ले लेना, हरियाणा के किसानों से बोले संजय सिंह | Sanjay Singh fiercely targeted Central and Haryana governments

इस सप्ताह के उपाय

लाल चंदन पानी में डालकर स्नान करें. पिता को वस्त्र धन आदि देकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें. उनकी खूब सेवा करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL