Singh Saptahik Rashifal 16 To 22 June: सप्ताह आरंभ में कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. पहले से रुके हुए मानोअनुकूल कार्य बनने के योग बन सकते हैं. व्यापार में उन्नति एवं नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना बन रही है. पुरानी सभी समस्याएं सुलझेंगी. सफलता के नए मार्ग खुलने की प्रबल संभावना है. सप्ताह मध्य में कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ मतभेद उभर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यवसाय में सलंग्न लोगों को अधिक परिश्रम करने पर भी सामान्य लाभ मिलेगा. आत्मविश्वास के साथ काम करें. कार्यक्षेत्र में पहले से चली आ रही बाधाएं दूर होगी. पदोन्नति में लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. सप्ताह अंत में निजी व्यापार करने वाले व्यक्तियों को अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए. व्यापारिक क्षेत्र में धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना रहेगी. मित्रजनों की ओर से सहयोगी सहयोग प्राप्त होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
सप्ताहआरंभ में आर्थिक पूंजी में निवेश के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. पूर्व से लंबित कुछ आर्थिक योजना में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. संपत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकते हैं. मामलों को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें. सप्ताह मध्य में आय के पुराने स्रोतों पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा. परिश्रम के अनुपात में धन की आमदनी कम होगी. आर्थिक मामलों में जल्दबाजी में पूजी निवेश न करें. अन्यथा हानि हो सकती है. सप्ताह अंत में संपत्ति संबंधी विवादों को यथाशीघ्र निपटने का प्रयास करें. पिता से आर्थिक मदद मिल सकती है. व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंध में सकारात्मकता आएगी. परस्पर प्रेम समर्पण बढ़ेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बढ़ाएं. दांपत्य जीवन पर उसका बुरा असर पड़ सकता है. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों में संलग्न व्यक्तियों के लिए कठिनाइयां उत्पन्न होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यक्तिगत जीवन में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के कारण परेशानियां बढ़ सकती हैं. सतर्क रहे. किसी प्रियजन का दूर देश से का घर आगमन होगा. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. सप्ताह अंत में कार्यक्षेत्र में किसी अधीनस्थ के खराब व्यवहार के कारण आपकी भावनाएं आहत हो सकती है. प्रेम संबंधों में आया तनाव दूर होगा. जीवनसाथी से सहयोग और सानिध्य मिलेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
सप्ताह आरंभ में आपका स्वास्थ्य एकदम उत्तम रहेगा. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को रोग के भय व भ्रम से मुक्ति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सुख सुविधा बढ़ने से उसका आपके स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ेगा. नेत्र संबंधी समस्या से मुक्ति मिलेगी. सप्ताह मध्य में आमतौर पर आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मधुमेह रोग से पीड़ित लोग अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. अत्यधिक तनाव से बचे. अन्यथा आपको कुछ समस्या बढ़ सकती है. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. किसी मौसमी रोग ,बुखार, पेट दर्द ,रोटी आदि से ग्रसित हो सकते हैं. आप अपच्य एवं गरिष्ठ भोजन करने से बचें. नियमित योग, व्यायाम करते रहे.
करें ये उपाय
श्री हनुमान जी को नारियल के लड्डू का भोग लगाएं. और लाल पुष्पों की माला अर्पित करें. ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का पांच माला जाप करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login