
मॉरिशियस में घूमने की बेस्ट जगहें Image Credit source: shwetatiwari/Instagram
टीवी की ग्लैमरस क्वीन श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने ट्रैवल स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार श्वेता पहुंची हैं इंडियन ओशियन के बीचों-बीच बसे एक बेहद खूबसूरत और एक्सॉटिक देश मॉरिशियस. सोशल मीडिया पर उनकी बीच साइड फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें वह सफेद रेत, नीला समंदर और खूबसूरत वादियों के बीच सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं. मॉरिशियस न सिर्फ सेलेब्स की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन बन चुका है, बल्कि अब ये भारतीय टूरिस्ट्स के लिए भी एक ड्रीम वेकेशन स्पॉट बनता जा रहा है.
मॉरिशियस एक बेहद खूबसूरत देश है. जिस तरह से श्वेता यहां एंजॉय कर रही हैं ऐसे में किसी का भी मन इस जगह को देखने को कर जाएगा. तो अगर श्वेता की खूबसूरत तस्वीरें देखकर अगर आपके भी मन भी मॉरिशियस घूमने का ख्याल आ रहा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि मॉरिशियस में घूमने के लिए क्या-क्या है और आप अपनी ट्रिप कैसे प्लान कर सकते हैं.
1. चामरेल है बेस्ट
चामरेल गांव मॉरिशियस की सबसे अनोखी और प्राकृतिक जगहों में से एक है. यहां की सबसे खास बात है ‘सेवन कलर्ड अर्थ’. ये एक जगह है जहां की मिट्टी सात अलग-अलग रंगों में नजर आती है. ये रंग नेचुरल रूप से बनते हैं और मौसम बदलने पर भी ये रंग फीके नहीं पड़ते. इसके अलावा यहां का चामरेल वॉटरफॉल भी बहुत फेमस है, जो हरे-भरे जंगलों के बीच बेहद सुंदर दिखाई देता है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह किसी जादू से कम नहीं है.
2. ब्लैक रिवर गॉर्जेस नेशनल पार्क
अगर आप मॉरिशियस की हरियाली, पहाड़ और वाइल्डलाइफ को करीब से देखना चाहते हैं, तो यह नेशनल पार्क आपके लिए बेस्ट है. ये मॉरिशियस का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जहां कई तरह के पेड़-पौधे, पक्षी और जानवर पाए जाते हैं. यहां ट्रेकिंग ट्रेल्स भी हैं, जहां आप लंबी वॉक के साथ-साथ शानदार व्यूज का आनंद ले सकते हैं. ये जगह खासकर उन लोगों के लिए है जो शांति और नेचर से प्यार करते हैं.
3. फ्लिक एन फ्लैक बीच
ये बीच मॉरिशियस के वेस्ट कोस्ट पर स्थित है और काफी लंबा और शांत समुद्री किनारा है. यहां की सफेद रेत और नीला पानी इसे फोटो के लिए परफेक्ट बनाता है. इस बीच पर आप स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, बोट राइड्स जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं. फैमिली ट्रिप या कपल्स के लिए ये बीच एकदम बेस्ट है. साथ ही यहां के पास में अच्छे रेस्टोरेंट और कैफे भी आपको मिल जाएंगे.
4. ग्रैंड बे भी है अच्छी जगह
अगर आप मॉरिशियस में थोड़ी मस्ती, शॉपिंग और नाइटलाइफ का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो ग्रैंड बे आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ये एक तटीय शहर है जो दिन में जितना खूबसूरत दिखता है, रात में उतना ही लाइवली हो जाता है. यहां आपको शानदार कैफे, लोकल बाजार, हैंडीक्राफ्ट की दुकानों से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड्स तक सब कुछ मिल जाएगा.
5. ले मोर्ने में एंज़ॉय करें नाइट लाइफ
ये जगह मॉरिशियस के साउथवेस्ट कोस्ट पर स्थित है और अपने ऊंचे पहाड़ Le Morne Brabant के लिए जानी जाती है. ये UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है और इसका ऐतिहासिक महत्व भी बहुत खास है, क्योंकि कभी यहां दासों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. ट्रेकिंग और हाइकिंग के शौकीनों के लिए ये जगह शानदार है और जब आप चोटी पर पहुंचते हैं तो समुंद्र का नजारा दिल जीत लेता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login