
शुक्र मार्गी: शुक्रदेव इस बार फायदे की जगह पहुंचा सकते हैं नुकसान!
Margi Shukra 2025: अप्रैल का महीना ग्रहों के गोचर के अनुसार बहुत ही महत्वपूर्ण है. वहीं इस दौरान सुख-समृद्धि, धन-वैभव के दाता शुक्रदेव जल्दी मीन राशि में मार्गी होने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को बहुत ही विशेष ग्रह माना जाता है. कहते हैं जिसकी भी कुंडली में यह ग्रह मजबूत होता है, उसे कभी धन की कमी नहीं होती है, वहीं इस बार यह शुक्र ग्रह की बदलती चाल से जहां कुछ राशि वालों के जमकर लाभ होगा वहीं कुछ राशि वाले जातकों को हानि का भी सामना करना पड़ सकता है, तो आइए जानते हैं किन राशि वालों सावधान रहना का जरूरत है.
शुक्रदेव कब होंगे मार्गी?
ज्योतिष गणना के अनुसार, 28 जनवरी को शुक्र देव ने अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर लिया था, जहां वह 31 मई 2025 तक रहेंगे. मीन राशि में रहते हुए शुक्र देव 2 मार्च को 2025 को वक्री हुए थे, जिसके बाद अब यह 13 अप्रैल को मीन राशि में मार्गी यानी सीधी चाल चलने वाले हैं. शुक्र देव की सीधी चाल से कुछ राशि वालों के बेशुमार धन लाभ होगा, लेकिन कुछ राशि वालों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें:- छत पर अचानक चील का मंडराना शुभ या अशुभ?
इन राशि वालों को होगा नुकसान
शुक्र ग्रह के मीन राशि में मार्गी होना मिथुन राशि वालों भारी पड़ सकता है. इस दौरान इन राशि वालों की नौकरी में बदलाव हो सकता है, जिससे करियर में उथल-पुथल मच सकती है. कामकाज की जगह पर षड्यंत्र का शिकार बन सकते हैं. आर्थिक तंगी बढ़ सकती है. जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला ना लें. दुश्मन मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए शुक्र की सीधी चाल टेढ़ी पड़ सकती है. इस दौरान सिंह राशि वालों को कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई बड़ा कर्ज सामने आ सकता है, जिससे कर्ज में भी डूब सकते हैं. धन की बचत पर ध्यान दें. सेहत भी कुछ बिगड़ सकती है, इसलिए स्वयं का ख्याल रखें. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में भी अनबन तथा तनाव बढ़ सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के शुक्र की मीन राशि में मार्गी होना अशुभ साबित हो सकता है. इस दौरान आपको करियर-कारोबार में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे पैसों की तंगी हो सकती है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा जिसका असर परीक्षा प्रदर्शन पर पड़ सकता है. ऐसे में मानसिक तनाव बढ़ेगा. सात ही वैवाहिक जीवन में गलतफहमियां और तनाव बढ़ सकता है. प्रेमियों को इस दौरान विवाद से दूर रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:- शनिदेव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत, ऐसे बदल जाती है जिंदगी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login