
शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी का बचाव किया. (Photo-PTI)
टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दमदार शुरुआत की. मेजबान टीम के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इस तरह मेजबान टीम अभी भी 133 रन पीछे है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों के खूब खबर ली और तेजी से रन बनाए. इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 5 ओवर में 35 रन लुटा दिए. हालांकि उन्होंने अपनी गेंदबाजी का बचाव किया है. सारा ठीकरा कप्तान शुभमन गिल पर फोड़ दिया. जिससे सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या भारतीय कप्तान अपनी मनमानी कर रहे हैं?
शार्दुल ठाकुर ने क्या कहा?
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में शार्दुल ठाकुर ने अपनी बॉलिंग का बचाव किया. उन्होंने कहा, “बॉलिंग देना कप्तान का फैसला होता है. मेरे हाथ में नहीं. कप्तान तय करता है कि किसको कब गेंदबाजी करानी है? मैं आज दो ओवर ज्यादा डाल सकता था, लेकिन वो कप्तान का फैसला है. दो टेस्ट मैच में न खेलने के बाद लय हासिल करना मुश्किल है, लेकिन मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं”.
शार्दुल ठाकुर का ये बयान कप्तान शुभमन गिल के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े कर रहा है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी न देना भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे.
वाशिंगटन सुंदर से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक भी गेंद फेंकने का मौका नहीं मिला, जबकि और सभी गेंदबाजों की इंग्लिश बल्लेबाज खूब धुनाई कर रहे थे. कप्तान शुभमन गिल का ये फैसला किसी की समझ में नहीं आया.
हालांकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल करके ये बता दिया कि इस विकेट पर स्पिनरों को मदद मिल रही है. इसके बावजूद शुभमन गिल ने सुंदर से गेंदबाजी ही नहीं कराई. जो बड़े सवाल खड़े कर रहा है. इस दौरान प्रेस कॉफ्रेंस में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर भी सवाल किए गए.
चोटिल होने के बावजूद बैटिंग के लिए क्यों आए ऋषभ पंत?
चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आए और 75 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इस पर शार्दुल ठाकुर ने कहा कि ये हमेशा से हमारी योजना थी… (ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए लाना). मेडिकल टीम ने बहुत अच्छा काम किया, लेकिन वो अभी भी काफी दर्द में थे.
उन्होंने कहा कि ये उनका फैसला होगा. वो आज बस से नहीं आए, क्योंकि वो अस्पताल में थे. जब हम वार्मअप कर रहे थे, तब वो मैदान पर नहीं थे. दूसरे दिन के मैच पर उन्होंने कहा कि पहली पारी में हमने जो भी रन बनाए वो अच्छा प्रयास था, लेकिन हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login