
एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के माता-पिता से मिले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और सीएम योगी.
भारत ने एक और अंतरिक्ष उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरकर देश का नाम रोशन किया. लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला की इस सफलता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौरव के क्षण करार दिया, जबकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुभांशु शुक्ला के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे और उनके माता-पिता से मुलाकात की.
ऐतिहासिक मिशन- एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4)-भारत के लिए कई मायनों में मील का पत्थर है. शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट के रूप में शामिल हैं और वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. यह भारत की ओर से मानव अंतरिक्ष उड़ान में 41 वर्षों बाद एक नई शुरुआत है.
भारत के लिए गौरव का क्षण… बोले सीएम योगी
लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला की इस सफलता पर पूरे उत्तर प्रदेश और देशभर में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे भारत की वैज्ञानिक क्षमता और वैश्विक साझेदारी का प्रतीक बताया.
A proud moment for India!
Heartiest congratulations to Group Captain Shubhanshu Shukla, the Mission Pilot of Axiom Mission 4, on this historic achievement.
Under the visionary leadership of Hon. PM Shri @narendramodi Ji, Indias participation in this international space mission pic.twitter.com/9AIxvLn4jR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2025
मुख्यमंत्री योगी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, यह भारत के लिए गौरव का क्षण है. एक्सिओम मिशन-4 के मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की इस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में भागीदारी हमारे वैज्ञानिक उत्कर्ष और वैश्विक सहयोग के प्रति अटूट संकल्प को दर्शाती है. जय हिंद!”
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने माता-पिता को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुभांशु शुक्ला के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे और उनके माता-पिता आशा शुक्ला और शंभु दयाल शुक्ला को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “41 वर्षों बाद Axion4 मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.”
41 वर्षों बाद Axion4 मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के गौरव, ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनकी पूज्य माताजी श्रीमती आशा शुक्ला जी, पूज्य पिताजी श्री शंभु दयाल शुक्ला pic.twitter.com/BvOBH6VsiE
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) June 25, 2025
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक अनुभवी टेस्ट पायलट हैं और उन्होंने भारतीय वायुसेना में उल्लेखनीय सेवा दी है. इस मिशन में उनकी भागीदारी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव अंतरिक्ष अभियानों में एक मजबूत भागीदार के रूप में स्थापित किया है.
स्पेसएक्स द्वारा संचालित यह मिशन न केवल वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को भी नई ऊंचाई देता है. एक्सिओम स्पेस का यह मिशन निजी और सरकारी एजेंसियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login