• Sun. Dec 22nd, 2024

SDM कलेक्टर से शिकायत कर लो, नहीं मिलेगा राशन… दुकान के सेल्समैन की भभकी; अब हुआ ये हाल | Shivpuri government ration shop salesman challenged collector and SDM sent to jail

ByCreator

Aug 10, 2024    150845 views     Online Now 362
SDM-कलेक्टर से शिकायत कर लो, नहीं मिलेगा राशन... दुकान के सेल्समैन की भभकी; अब हुआ ये हाल

वीडियो वायरल होने पर राशन विक्रेता को जेल भेजा गया.

मेरी शिकायत एसडीएम से करो या कलेक्टर से, जाओ कानून से अपना राशन ले लो… यह कहना मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक राशन विक्रेता का है. वह निडर होकर गरीब उपभोक्ताओं के राशन पर डाका डाल रहा था. जब उससे राशन मांगते तो वह गाली गलौच करने लगता. एसडीएम से शिकायत के बाद भी उसके हौंसले कम नहीं हुए. उसकी धमकी वाली वीडियो वायरल हुई तो उस पर कार्रवाई की गई. अब आरोपी राशन विक्रेता को जेल भेजा गया है.

जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुसुअन की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन बलवीर यादव गरीबों के हक के राशन को न सिर्फ हड़प रहा था बल्कि उनके साथ गाली गलौंच भी करता था. परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जुलाई माह में कोलारस एसडीएम को दर्ज कराई थी. शिकायत के बाबजूद मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते सेल्समैन के हौंसले और बुलंद हो गए.

ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर की वायरल

बीते रोज गांव वालों ने उससे माह के राशन की मांग की. सेल्समैन ने उनसे कहा कि तुम लोगों को जहां जाना है चले जाओ, एसडीएम के यहां जाओ, कलेक्टर के यहां जाओ और कानून से अपना राशन ले लो. इस पर ग्रामीणों ने सेल्समैन से कहा कि कानून तो सबसे बड़ा होता है. सेल्समैन ने उन्हें चैलेंज करते हुए कहा कि जाओ तो कानून से ही राशन ले लेना. ग्रामीणों ने इस पूरी बातचीत की वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

See also  UP: खीर में नशा मिलाकर महिला को खिलाया, तांत्रिक ने किया गंदा काम; फिर बोला भूत ने तुम्हारे साथ... | Gorakhpur- Tantrik raped a woman Police registered a case-STWR

एसडीएम ने की कार्रवाई

कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के अनुसार, उक्त वीडियो के आधार पर अभद्र व्यवहार करने वाले सेल्समैन बलवीर यादव को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान का अधिकृत सेल्समैन नहीं है. परंतु युवक द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार के लिए कार्रवाई की गई है. इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विक्रेता के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL