• Sun. Dec 22nd, 2024

शिवाजी के चरणों में सौ बार माफी…मूर्ति गिरने पर सीएम शिंदे ने जताया अफसोस, कहा-बनेगी नई प्रतिमा – Hindi News | Shivaji Statue collapsed chief minister Eknath Shinde Ajit Pawar apologized Maharashtra Politics

ByCreator

Aug 29, 2024    150858 views     Online Now 158
शिवाजी के चरणों में सौ बार माफी...मूर्ति गिरने पर सीएम शिंदे ने जताया अफसोस, कहा-बनेगी नई प्रतिमा

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे.

महाराष्ट्र के मालवण के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर जमकर सियासत हो रही है. महागठबंधन सरकार में घटक दल एनसीपी नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार पहले ही माफी मांग चुके हैं. अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी माफी मांगी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष से अपील की है कि इस मामले में राजनीति न करें, जल्द से जल्द भव्य प्रतिमा कैसे बनेगी, इस पर विचार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने गुरुवार कोकहा कि राजनीति के लिए कई विषय हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज हम सभी की पहचान हैं. हमारे देवता हैं. कृपया इसका राजनीतिकरण न करें. मैं उनके चरणों में सिर रखकर एक बार नहीं सौ बार माफी मांगता हूं. हम उन्हीं का अनुसरण कर राज्य का कामकाज चला रहे हैं. इसलिए मैं उन्हें नमन करता हूं.

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को विरोधियों को सद्बुद्धि देनी चाहिए. एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर राजनीति नहीं लानी चाहिए.

ये भी पढ़ें

शिवाजी की बनेगी भव्य प्रतिमा

एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष को बताना चाहिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा जल्द से जल्द कैसे लगाई जाएगी. इस बीच नौसेना अधिकारियों ने मांग की है कि पूरे परिसर की सुरक्षा की जाए तो वह जगह सुरक्षित रहेगी. नौसेना उस जगह पर काम शुरू करना चाहती है.

उन्होंने कहा किबुधवार को हमारी बैठक हुई. इस उद्देश्य के लिए दो समितियां गठित की गयी है. इनमें आईआईटी के इंजीनियर, नौसेना अधिकारी और अन्य लोग होंगे. जल्द ही उस स्थान पर भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

See also  खाते की ब्याज दर बदली

अजित पवार ने मांगी थी माफी

बता दें कि इसे लेकर अजित पवार ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार, एकनाथ शिंदे या फिर देवेन्द्र फडणवीस हम सभी एक महागठबंधन के तौर पर काम कर रहे हैं. शिवसेना, बीजेपी, एनसीपी, हम तीन दलों के महागंठबंधन के घटक दल हैं. शिवाजी महाराज हमारी तीनों पार्टियों के लिए पहचान का विषय हैं. कोई इसमें राजनीति नहीं है. दूसरों को भी राजनीति करने के बजाय यह देखने का प्रयास करना चाहिए कि शिवाजी महाराज की भव्य दिव्य प्रतिमा कैसे फिर से लगेगी?

बता दें कि शिवाजी की मूर्ति गिरने को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी पर लगातार तंज कस रही है और अब इसे लेकर सीएम शिंदे भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

इनपुटः टीवी 9 मराठी

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL