
कोच्चि तट के पास समंदर में समा गया जहाज
केरल के कोच्चि तट के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मालवाहक जहाज केरल के कोच्चि तट के पास डूब गया, लेकिन नौसेना की बहादुरी से जहाज में सवार 24 लोगों की जान बच पाई. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) का एमएससी एल्सा नाम का एक मालवाहक जहाज कोच्चि तट के पास से गुजर रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और जहाज में पानी भरनें लगा, देखते ही देखते जहाज समंदर में समा गया.
राहत की बात यह रही कि जहाज में सवार कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि भारतीय तटरक्षक बलों और भारतीय नौसेना ने समय रहते उन्हें रेस्क्यू कर लिया. यह घटना सुबह करीब 7:50 बजे हुई, जिसकी पुष्टि भारतीय तटरक्षक बलों ने की है.
नौसेना ने पेश की बहादुरी की मिसाल
घटना की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बलों ने नौसेना की मदद से बचाव अभियान चलाया. बचाव दल ने बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए चालक दल सहित सभी को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. बचाए गए कुल 24 लोगों में से 21 को भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी नावों और हेलीकॉप्टरों की मदद से बाहर निकाला, जबकि 3 अन्य लोगों को भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुजाता ने सुरक्षित निकाला.
यह बचाव अभियान भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के बीच बेहतरीन कोआर्डिनेशन और उनकी ट्रेनिंग को भी दिखाता है. अगर नौसेना का बचाव दल समय पर न पहुंचता, तो यह घटना एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी.
Update :
21 crew members rescued, 03 crew (Captain, Chief Engg and 2nd Engg) remain onboard to facilitate planned salvage operations.
ICG and IN ships along with ICG aircrafts continue to coordinate and monitor the situation.
Some containers have fallen due to vessel tilting, https://t.co/rqIxYVgMLH pic.twitter.com/RYkHgNVPQs— PRO Defence Kochi (@DefencePROkochi) May 24, 2025
तेल और रासायनिक रिसाव का खतरा…
हालांकि जहाज में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन भारतीय तटरक्षक बलों का ध्यान संभावित पर्यावरणीय खतरे पर अटका हुआ है. एमएससी एल्सा 3 एक मालवाहक जहाज था. ऐसे जहाज ईंधन, तेल और अन्य रासायनों का ट्रांसपोर्ट करते हैं. डूबने के बाद इसमें रिसाव का खतरा बना हुआ है, जिससे पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकते हैं.
तटरक्षक बलों का कहना है कि वे संभावित खतरों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तेल या रासायनिक रिसाव की संभावना को लेकर सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई रिसाव होता है, तो वे उसे कन्ट्रोल करने और उसके प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे, जोकि समुद्री जीवों और तटीय समुदायों के लिए बेहद अहम है.
समुद्री सुरक्षा और भविष्य की चिंताएं
इस घटना ने समुद्री जहाजों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर अहम सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि इस दुर्घटना में सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन जिस तरह जहाज डूबा, इससे बड़ी त्रासदी हो सकती थी. समुद्री प्राधिकरण इस घटना के कारणों की जांच करेंगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login