
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी. (Photo-Screenshot/X)
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में एमआई न्यूयार्क और सिएटल ओर्कास के बीच खेले गए मैच में रनों की बारिश देखने को मिली. डलास के मैदान पर हुए इस मैच में 240 गेंदों में 475 रन बने और केवल 11 विकेट ही गिरे. इस रिकॉर्ड तोड़ मैच में एमआई न्यूयार्क के कप्तान निकोलस पूरन ने तूफानी शतक लगाया, लेकिन उनके शतक पर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज की पारी भारी पड़ गई. इस बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर एमआई न्यूयार्क की जबड़े से जीत छीन ली. इस मैच में सिएटल ओर्कास ने तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
छ्क्का मारकर जिताया मैच
MLC 2025 के 18वें मैच में 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल ओर्कास को आखिरी गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और नॉन स्ट्राइक पर जसदीप सिंह मौजूद थे. गेंद केरोन पोलार्ड के हाथ में थी. पोलार्ड ने मिडिल लेग पर ओवर पिच गेंद फेंकी. हेटमायर ने स्क्वॉयर लेग पर शानदार छक्का लगाकर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी.
The Hettie hit that took us home 🔥🔥
The night belongs to us finally 💚#SeattleOrcas #AmericasFavoriteCricketTeam #SOvMINY #MLC2025 I @MLCricket pic.twitter.com/l4ammXKUoY
— Seattle Orcas (@MLCSeattleOrcas) June 28, 2025
चोटिल होने के बावजूद लगाए 9 छक्के
चोटिल होने के बावजूद हेटमायर ने इस मैच में 40 गेंदों में 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी खेली. कप्तान सिंकदर रजा ने केवल नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए. इस तरह सिएटल ओर्कास ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. एमआई न्यूयार्क की ओर से ट्रेट बोल्ट ने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए.
क्या हुआ आखिरी ओवर में?
मैच के आखिरी ओवर में सिएटल ओर्कास को जीत के लिए 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर जसदीप सिंह थे. पहली दो गेंदों पर पोलार्ड ने जसदीप को कोई रन नहीं बनाने दिए. तीसरी गेंद पर जसदीप ने एक रन ले लिया. इसके बाद हेटमायर स्ट्राइक पर आ गए. पोलार्ड ने चौथी गेंद पर कोई रन नहीं दिया.
पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने दो रन ले लिए. अब एक गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी तो IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले हेटमायर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही एमआई न्यूयार्क के कप्तान निकोलसन पूरन का शतक बेकार हो गया.
निकोलस पूरन ने खेली थी शतकीय पारी
इससे पहले पिछले पांच मैचों से फ्लॉप चल रहे एमआई न्यूयार्क के कप्तान निकोलस पूरन ने इस मैच में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 60 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने तजिंदर सिंह के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 गेंदों में 158 रनों की साझेदारी कर दी.
ये MLC में अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. तजिंदर सिंह ने केवल 35 गेंदों में 8 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 95 रन बनाए. इन दोनों की शानदार पारी की मदद से एमआई न्यूयार्क ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 237 रन बनाए थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login