• Sun. Nov 3rd, 2024

शिखर धवन भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘गब्बर’ – Hindi News | Shikhar Dhawan net worth salary luxury cars brand endorsements

ByCreator

Aug 24, 2024    150825 views     Online Now 357
शिखर धवन भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं 'गब्बर'

शिखर धवन करोड़ों की संपत्ति के मालिक. (Photo: Photo Credit: Pat Elmont – ECB/ECB via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घेरलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके साथ उनके 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत हो चुका है. धवन ने इन 14 सालों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने के साथ काफी पैसे भी कमाए. टीम इंडिया की सैलरी, ब्रांड एन्डोर्समेंट और दूसरे माध्यम उनके पैसे कमाने के सोर्स रहे, जिसके दम पर उनकी गिनती टीम इंडिया के अमीर खिलाड़ियों में होती है. आइए जानते हैं भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशूहर शिखर धवन कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

धवन के पास करोड़ों की संपत्ति

भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है. इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकटर्स की कमाई भी खूब होती है. विराट कोहली इस मामले में सबसे आगे हैं. उनके अलावा एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे कई महान क्रिकेटर्स भारत के अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शामिल हैं. शिखर धवन पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे, इसके बावजूद सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर्स में उनका नाम शुमार है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में भारत के टॉप-10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स में गौतम गंभीर 19 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ 10वें नंबर पर हैं. वहीं शिखर धवन की कुल संपत्ति लगभग 17 मिलियन डॉलर (लगभग 142 करोड़ रुपए) है. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धवन भी रईसी में किसी से कम नहीं हैं.

See also  महिला ने निकाला गजब का बिजनेस आइडिया, अपने पुराने कपड़े बेचकर कमाए लाखों रुपये | Woman made over 6 lakhs rupees selling her old clothes shoes and accessories online

IPL से कमाए सबसे ज्यादा पैसे

शिखर धवन कई तरह के ब्रांड एनडोर्समेंट करते हैं, जिसमें जियो, नेरोलैक पेंट्स, जीएस कैल्टेक्स, लेज, ओप्पो, बोट जैसी कई बड़ी कम्पनियां शामिल हैं. बीसीसीआई की सैलरी भी उनकी कमाई का अहम हिस्सा है, लेकिन उन्होंने करियर में सबसे ज्यादा पैसे आईपीएल से कमाए. धवन 2008 से ही आईपीएल में खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें दिल्ली की टीम ने इस सीजन में 12 लाख रुपए में खरीदा था. इसके 16 सीजन में उन्होंने कुल 91.8 करोड़ कमाए.

धवन के पास कई लग्जरी कार

शिखर धवन कार और बाइक्स के भी शौकीन हैं. उनके पास लग्जरी कार की अच्छी खासी कलेक्शन है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास एक मर्सिडीज GL350 CDI और एक ऑडी है. इसके अलावा उनके पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा ZX-14R जैसी कई महंगी बाइक्स की भी कलेक्शन है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL