Shatrughan Sinha Claims शत्रुघन सिन्हा का दावा, उन्होंने लिखी थी ‘दीवार’ और ‘शोले’ की कहानी : बॉलीवुड के सुपरस्टार शत्रुघन सिन्हा ( Shatrughan Sinha ) ने इंडस्ट्री को कई हिंदी और सुपरहिट फिल्में दी हैं। शत्रुघन ने अपने करियर में करीबन 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी अदाकारी के लाखों-करोड़ों में दीवाने हैं। उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। शत्रुघन सिन्हा अपनी फिल्मी करियर के साथ-साथ अपने राजनीतिक करियर को लेकर भी जाने जाते हैं। वहीं इन दिनों एक्टर अपने एक दावे को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
Actor Shatrughan Sinha Claims
दरअसल, हाल में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि ‘उन्होंने दीवार और शोले फिल्म की कहानी लिखी थी, लेकिन कभी इस बात को जाहिर किया’। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बारे में खुल कर बात की है कि कैसे उन्हें दो फिल्मों, शोले और दीवार, खोने का “पछतावा” होता है, जो उनका दावा है कि उनके लिए लिखी गई थी। दिग्गज अभिनेता से पूछा गया कि ‘क्या कोई ऐसी फिल्म या भूमिका है जिसे करने का उन्हें अपने 50 साल से ज्यादा के करियर में पछतावा है?’। इस सवाल का जवात देते हुए शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि ‘सलीम-जावेद द्वारा लिखित यश चोपड़ा निर्देशित दीवार- सबसे पहले उन्हें ऑफर की गई थी’।
कुछ फिल्मों का एक्टर है अफसोस
अपने इंटरव्यू के दौरान शत्रुघन सिन्हा ( Shatrughan Sinha ) ने कहा कि ‘मैंने लगभग 250 फिल्में की होंगी… कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें न कर पाने का मुझे अफसोस होता है। दीवार की तरह। यह मेरे लिए लिखा गया था। उन्होंने मुझसे संपर्क किया था। करीब छह महीने तक स्क्रिप्ट मेरे पास थी। कुछ लोगों के बीच विचारों का टकराव हुआ और मैंने स्क्रिप्ट वापस कर दी’।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिवार’ ( Amitabh Bachchan Film Deewar ) एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने अपने अभिनय से लोगों का खूब दिल जीत लिया था। फिल्म में बिग बी ( Big B ) को बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन बना दिया था, क्योंकि फिल्म अब तक की सबसे महान भारतीय फिल्मों में से एक बन चुकी है।
सुपरहिट फिल्म शोले को लेकर एक्टर ने कही ये बात
शत्रुघन सिन्हा ( Shatrughan Sinha Claims Story Of Deewar Sholay Was Written ) ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि ‘एक और फिल्म जिसे उन्हें ‘दुर्भाग्य से’ ठुकराना पड़ा। वे रमेश सिप्पी ( Ramesh Sippy ) की क्लासिक ‘शोले’ ( Sholay ) थी। उन्होंने आगे बताया कि ‘शोले उनके पास ऐसे समय में आई थी जब वो काम में डूबे हुए थे और उन्होंने कई फिल्में साइन की थीं’। शत्रुघन ने कहा कि ‘उन्हें साल 1975 की फिल्म में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan Film Sholay ) की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था। कुछ लोग चाहते थे कि वे गब्बर सिंह ( Gabbar Singh ) के किरदार में अभिनय करें, जो आखिर में दिवंगत अभिनेता अमजद खान ( Amzad Khan ) द्वारा निभाई गई भूमिका थी’।
मैं शोले या दीवार नहीं कर सका, इसका अफसोस है
एक्टर ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि ‘इसी तरह, शोले के साथ। मुझे ये करना था। वो भूमिका जो मेरे दोस्त अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan Films ) ने आखिरकार की। कुछ लोग चाहते थे कि मैं गब्बर सिंह का रोल करूं, लेकिन उस वक्त मैं विलेन का दौर पार कर चुका था। मैं एक नया, लोकप्रिय स्टार था और कई फिल्में कर रहा था। मेरे दोस्त और महान फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी मुझे सटीक तारीखों के बारे में नहीं बता पा रहे थे जो वह मुझसे चाहते थे’। वे कहते कि ‘बस बैंगलोर आ जाओ, हम काम करेंगे’। लेकिन उस समय मेरे पास बहुत सारी फिल्में थीं’।
Rakhi Sawant Meet Adil Khan in Jail : जेल में बंद आदिल खान से मिलने पहुंची राखी सावंत, बोलीं – सारा चिट्ठा खोलूंगी