सावन शिवलिंग अभिषेक
Sawan Sade Sati Upay: हिंदू धर्म में हर महीना किसी न किसी देवता की उपासना के लिए समर्पित होता है. ऐसे ही सावन का महीना देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय के देवता और मोक्ष प्रदाता भी कहा जाता है. फिलहाल शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनिदेव इस राशि में 29 मार्च, 2025 तक रहेंगे. इस दिन शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे.ज्योतिषियों की मानें तो देवों के देव महादेव की पूजा करने से शनि साढ़े साती का प्रभाव समाप्त हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी साढ़े साती से पीड़ित हैं, तो सावन सोमवार के दिन इन चीजों से भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं.
साढ़े साती के उपाय 2024
कर्मफलदाता शनिदेव के आराध्य भगवान शिव हैं. स्वयं शनिदेव भी महादेव की उपासना करते हैं. भगवान शिव के द्वारा दिए वरदान से ही शनिदेव को न्याय करने का अधिकार मिला था. इस प्रकार शिवजी की पूजा करने से शनिदेव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.
शनि साढ़े साती से छुटकारा पाने के लिए सावन में रोजाना स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में बेलपत्र मिलाकर शिव मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करें. इस समय शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें.पूजा के अंत में साढ़े साती से मुक्ति के लिए कामना करें.
अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन सोमवार के दिन गंगाजल में साबुत उड़द की दाल मिलाकर भगवान शिव का इससे अभिषेक करें. इस उपाय को करने से भी आपको साढ़े साती से छुटकारा मिल सकता है.
अगर आप धन लाभ चाहते हैं या आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं, तो सावन के महीने में रोज गन्ने के रस से महादेव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
अगर आप संकटमोचन हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर भगवान शिव का शहद से अभिषेक करें. इस उपाय को करने से शनिदेव की कृपा व्यक्ति पर बरसती है और शनिदेव की कृपा से साढ़े साती का प्रभाव दूर हो जाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login