![फरवरी में इस दिन से अस्त होने जा रहे हैं शनिदेव, इन राशि वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें! फरवरी में इस दिन से अस्त होने जा रहे हैं शनिदेव, इन राशि वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें!](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/shani-ast-2025.jpg?w=1280)
शनि अस्त 2025
Shani ast 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव सभी ग्रहों में सबसे ताकतवर ग्रह माने गए हैं लेकिन इनकी रफ्तार धीमी होती है. ऐसा कहा जाता है कि शनि एक राशि में 2.5 साल तक रहते हैं. इसकी वजह से उनके परिवर्तन का कछ राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. साल 2025 में शनि अस्त होने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशि वालों के जीवन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. शनिदेव 28 फरवरी 2025, दिन शुक्रवार की शाम 07 बजकर 06 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शनि अस्त की अवधि कुछ राशियों के लिए काफी खराब रह सकती है.
कुंभ राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च
फरवरी में शनिदेव कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं, जिसका असर इस राशि पर देखा जा सकता है. शनि अस्त के प्रभाव से कुंभ राशि के खर्चों में इजाफा हो सकता है. साथ ही काम करने की ऊर्जा में कमी देखने को मिल सकती है. कुंभ राशि के लोगों को शनि अस्त के दौरान अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा और खानपान में सुधार लाना होगा. नौकरीपेशा लोगों के कार्यक्षेत्र में तनाव पैदा हो सकता है.
सिंह राशि वालों को होगी परेशानी
सिंह राशि वाले लोगों पर भी शनि अस्त का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस राशि के लोगों को राजनीति और सरकारी क्षेत्र में परेशानी देखने को मिल सकती है. साथ ही, कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के कारण कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं. कानूनी मामलों में जोखिम उठाना नुकसानदायक हो सकता है और परिवार में भी कुछ मतभेद उभर सकते हैं.
शनि अस्त के उपाय
शनि अस्त के नेगेटिव असर से बचने के लिए इस दौरान शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसके साथ शनिदेव के मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जाप करें. साथ ही आप काले तिल, सरसों के तेल और लोहे से बनी चीजों का भी दान कर सकते हैं. शनि अस्त के दौरान रोजाना जल में काले तिल मिलाकर महादेव का अभिषेक करें. इन उपायों को करने से आप शनि अस्त बुरे प्रभावों से छुटकारा पा सकते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login