• Tue. Jul 1st, 2025

शिवाजी के मंदिर पर 3 हजार, औरंगजेब की कब्र पर हर साल कितना खर्च करती है सरकार?

ByCreator

Mar 12, 2025    150833 views     Online Now 454
शिवाजी के मंदिर पर 3 हजार, औरंगजेब की कब्र पर हर साल कितना खर्च करती है सरकार?

औरंगजेब की कब्र

महाराष्ट्र के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर के रखरखाव पर सरकार ढाई सौ रुपये हर महीने खर्च करती है. वहीं क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की कब्र के संरक्षण पर हर साल लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है. यह खुलासा सूचना के अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी में हुआ है. इसमें बताया गया है कि महज तीन साल में ही इस कब्र के संरक्षण पर केंद्र सरकार के भारतीय पुरातत्व विभाग ने 6.50 लाख रुपये खर्च किए हैं. इस समय बॉलीवुड की फिल्म छावा के कारण क्रूर शासक औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज इस समय सुर्खियों में है.

औरंगजेब का मकबरा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित में है और समय समय पर इस मकबरे का मुद्दा सडक से लेकर विधानसभा तक चर्चा में रहता है. अब फिल्म छावा की वजह से यह मकबरा फिर से चर्चा में आ गया है. वहीं एक आरटीआई के तहत भारतीय पुरातत्व विभाग के जवाब ने इस मुद्दे को गर्म कर दिया है. बता दें कि मराठा साम्राज्य से उलझते हुए औरंगजेब की मौत हो गई थी. उस समय वह महाराष्ट्र में डेरा डालकर बैठा था. उसकी मौत के बाद संभाजीनगर के खुल्ताबाद में उसे दफनाया गया था. उसका मकबरा फिलहाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण में है.

आरटीआई में मिली चौंंकाने वाली जानकारी

इस मकबरे पर हर साल होने वाले खर्चे के संबंध में आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में विभाग ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. बताया है कि वर्ष 2021-22 में इस मकबरे के रखरखाव पर 2 लाख 55 हजार 160 रूपये खर्च किए गए थे. वहीं साल 2022-23 में 2,00,636 रूपये खर्च हुए. पुरातत्व विभाग ने बीते तीन वर्षों में इस पर स्मारक पर कुल 6.50 लाख रुपये खर्च किए जाने की बात मानी है.

See also  क्या है 'जूते मारो आंदोलन'? शिवाजी की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान, 1 सितंबर को MVA का मार्च - Hindi News | Joote maro Rally 1 September Maharashtra opposition mva shivaji statue collapse sindhudurga uddhav thackeray nana patole sharad pawar

लोगों में आक्रोश, खर्च बंद करने की मांग

बताया है कि इस मकबरे के संरक्षण पर औसतन दो लाख रुपये हर साल खर्च हो रहे हैं. विभाग के इस बयान के बाद लोग महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के प्रतीक छत्रपति शिवाजी के मंदिर से तुलना करने लगे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस मंदिर के रखरखाव पर हर साल महज 3 हजार रुपये खर्च होते हैं, जबकि एक क्रूर शासक की मजार पर दो लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. इसी आरटीआई का हवाला देते हुए हिंदू जनजागृति संगठन ने औरंगजेब की मजार पर होने वाले खर्च को बंद करने की मांग की है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL