उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में विकास प्राधिकरण के वीसी का ट्रांसफर हो गया. विकास प्राधिकरण के वीसी का स्थानांतरण पर प्राधिकरण क कर्मचारियों ने मिलकर विदाई समारोह का आयोजन किया. विदाई समारोह के आयोजन में विकास प्राधिकरण के वीसी के गले में माला डालकर, पगड़ी पहनाकर, बग्घी में बिठाकर विदा किया गया. इस दौरान प्राधिकारण के कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं.
मुरादाबाद जिले में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा जिले में कई विकास कार्य किए गए. विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपाध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा किए गए कार्य से बहुत खुश है. जिले में आईएएस अधिकारी शैलेश कुमार का 2 साल 8 महीने का कार्यकाल रहा है जिसके बाद शैलेश कुमार का प्रमोशन कर उन्हें भदोही जिले का डीएम बनाया गया है.
अनोखे अंदाज में हुई विदाई
मुरादाबाद में कर्मचारियों ने नम आंखों से शैलेश कुमार को अनोखे अंदाज में विदाई दी. शैलेश कुमार के ट्रांसफर को लेकर कर्मचारियों में दुख है, लेकिन शैलेश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर तमाम कर्मचारी बेहद खुश नजर आए. इस दौरान जिले में विकास के लिए कई जरूरी काम किए गए. सरकारी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया.
जनता के लिए किए कई महत्वपूर्ण काम
मुरादाबाद जिले में कई ऐसी योजनाएं विकास प्राधिकरण की औषधि बन गई, जिसमें हर एक जरूरतमंद को मकान मुहैया करने का काम प्रशासन के द्वारा किया गया है. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार के कार्यकाल में अधिकारियों के साथ ही आम जनता भी खुश रही. शैलेश कुमार के ट्रांसफर की जैसे ही जानकारी विभाग के अधिकारियों को मिली तो अधिकारियों की आंखें नम हो गईं.
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में कार्यालय में बग्घी बुलाकर बारात की तरह विदाई की गई. इसके बाद शैलेश कुमार के द्वारा भी काफी खुशी का इजहार किया गया है, शैलेश कुमार मुरादाबाद से भदोही के लिए रवाना हो गए. भदोही में बतौर जिला अधिकारी मुरादाबाद से शैलेश कुमार का ट्रांसफरहुआहै.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login