एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वेब सीरीज फर्जी को लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. वहीं, अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) रिलीज के लिए तैयार है. निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज होगी और इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर किया जाएगा.
बता दें कि फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, सुनीर खेत्रपाल और अली अब्बास जफर ने किया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ब्लडी डैडी साल के आखिरी महीनों में रिलीज होगी. ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) 2011 की फ्रेंच फिल्म निट ब्लैंच (स्लीपलेस नाइट्स) का रीमेक है. जिसमें टॉमर सिसली लीड रोल में थे. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …
ड्रग माफिया से पंगा
इस रीमेक एक्शन थ्रिलर में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ऐसे पिता के रूप में दिखाई देंगे, जो अपने बच्चे को माफिया से बचाने के लिए भाग रहा है. यह पिता एक पुलिस अफसर भी है. जो ड्रग माफिया से उलझ गया है. अब उसका बच्चा ड्रग माफिया के पास है और पिता हर हाल में बच्चे को बचाना चाहता है.
सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म के टाइटल को लेकर निर्माता अभी पक्का निर्णय नहीं कर पाए हैं और हो सकता है कि आगे चलके फिल्म को नया टाइटल दिया जाए. इस बीच बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को लंबे समय से सफलता का इंतजार है. पिछले 2021 में आई उनकी साउथ की रीमेक फिल्म जर्सी आई थी, जो टिकट खिड़की पर बुरी तरह नाकाम रही. अब शाहिद की अगली फिल्म एक बार फिर से रीमेक होगी. Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …
कहानी एक रात की
निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) टाइगर फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ यह उनकी पहली फिल्म है. बताया जा रहा है कि फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) एक रात की कहानी है और पूरी तरह से शाहिद के इर्द-गिर्द केंद्रित रहेगी. इस बीच शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक और फिल्म हाल में कृति सैनन के साथ पूरी हुई है, जिसका टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है.
अली अब्बास जफर फिलहाल अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े बजट बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग कर रहे हैं. जबकि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को आखिरी बार राज-डीके की वेब सीरीज फर्जी में देखा गया था.