• Thu. Jul 3rd, 2025

CG के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : काम दिलाने के बहाने बाहर से लड़कियों को बुलाकर कराता था देह व्यापार, आरोपी गिरफ्तार

ByCreator

Sep 9, 2022    150867 views     Online Now 146

यशवंत साहू, भिलाई. सुपेला स्थित होटल लैंडमार्क में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में दलाल को गिरफ्तार किया गया है, जो लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बुलाता था और इस रैकेट में धकेल देता था. पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि 8 सितंबर की रात थाना प्रभारी वैशाली नगर वीरेंद्र श्रीवास्तव को पीड़िता से सूचना मिली कि उसे अरूण कुमार सिंह उर्फ अमन रोजगार देने के नाम से लखनऊ से बुलवाया और उनसे अनैतिक कार्य कराया जा रहा है. पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक नासर सिद्धीकी को सूचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल रात्रि चेक गस्त अधिकारी देवांश राठौर अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनुभाग के हमराह महिला अधिकारी के साथ पीड़िता से संपर्क स्थापित कर रेस्क्यू कर वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. पुलिस की टीम पीड़िता के बताए अनुसार होटल लैंडमार्क सुपेला पहुंचकर संचालक को नोटिस दिया.

महिला पुलिस अधिकारी के माध्यम से होटल में ठहरे पीड़ित महिला को तलब कर पूछताछ की. पीड़िता ने बताया कि उसे अरूण कुमार सिंह उर्फ अमन निवासी दुर्ग होटल में काम दिलाने के नाम से लखनऊ से बुलाया है और यहां अनैतिक व्यापार करने ग्राहकों की तलाश कर जबरदस्ती देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया. इंकार करने पर प्रताड़ित करता रहा. होटल में ही एक अन्य लड़की भी आरोपी अरूण कुमार सिंह द्वारा होटल में काम देने के नाम पर दिल्ली से बुलाने और देह व्यापार कराने की बात कही.

See also  Name of mla bedi ram close to minister op rajbhar surfaced in paper leak case | पेपर लीक मामले में मंत्री ओपी राजभर के करीबी विधायक बेदी राम का नाम आया सामने

ठहरे कमरों की तलाशी लिए जाने पर देह व्यापार संबंधी आपत्तिजनक सामान और आधार कार्ड बरामद किए गए. आधार कार्ड के अवलोकन पर एक पीड़िता नाबालिक पाई गई, जिस पर तत्काल थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला के नेतृत्व में आरोपी पता तलाश के लिए टीम रवाना की गई. प्रभारी अधिकारी द्वारा मुखबिर तंत्र सकिय किया गया. साथ ही पीड़िता से प्राप्त मोबाइल नंबरों के आधार पर साइबर टीम की मदद से आरोपी अरूण कुमार सिंह के मोबाइल नंबर, पता आदि की जानकारी ली गई.

आरोपी के निकटवर्ती संबंधी एवं दोस्तों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई. आरोपी का मोबाइल बंद होने से आरोपी के ठीकानों पर दबिश दी गई. आरोपी को उतई बाजार चैक से हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल किया. आरोपी के मोबाइल को सर्च करने पर मोबाइल मे पूरे देश के विभिन्न राज्यों के अनेक बालिकाओं की फोटो एवं अश्लील छायाचित्र मिली है. आरोपी का वॉटसएप एकांउट चेक करने पर विभिन्न व्यक्तियों ( ग्राहकों ) को महिलाआंे की फोटो भेजना, रेट तय करना आदि जानकारी मिली. मामले की विवेचना जारी है. आरोपी के अन्य सहयोगी होटल संचालक एवं रैकेट में संलिप्त अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL