न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक को शव कुएं में तैरता हुआ दिखाई पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की लाश बरामद हुई है, वह पिछले दो दिनों से लापता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
MP CRIME: मुरैना में दबंगों ने सरपंच और उप सरपंच के साथ की मारपीट, भिंड में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति का नाम 40 वर्षीय छविलाल है, जो पिछले दो दिनों से घर से लापता था। यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतक ससुराल में घर जमाई बनकर रहता था। खेलने के दौरान 6 वर्षीय बच्ची ने कुएं में शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना अन्य लोगों को दी।
DEO ऑफिस का बाबू 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार: रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन प्रकरण तैयार करने के बदले मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
इधर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। वहीं मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। अब युवक ने आत्महत्या की है, या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका है, यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। फिलहाल जांच जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus