शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थोड़ी थकान दिखाई. शुक्रवार को सुबह के सत्र में ही सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 81,300 के आसपास कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 100 अंक टूटकर 24 हजार 750 के नीचे फिसल गया है. वहीं बाजार की चाल को देखकर साफ लग रहा है कि इनवेस्टर्स मुनाफावसूली के मूड में हैं. इसमें खासकर आईटी और ऑटो शेयरों में ज्यादा बिकवाली दिख रही है.

सेंसेक्स में आधे शेयर लाल निशान में
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. आईटी सेक्टर के दिग्गज – इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक – में लगभग 2% तक की गिरावट देखी गई. वहीं दूसरी ओर, सन फार्मा, अडाणी पोर्ट्स और मारुति जैसे शेयरों में 1% तक की तेजी देखने को मिली, जिसने गिरावट को थामने की कोशिश जरूर की लेकिन बाजार को संभाल नहीं पाए.

निफ्टी का हाल भी कुछ खास नहीं
निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 गिरावट में रहे. खास बात ये रही कि ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा. इसके उलट मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों में कुछ राहत जरूर दिखी, जहां हल्की खरीदारी देखी गई.
एशियाई बाजारों का भी मूड बिगड़ा
भारतीय बाजार को ग्लोबल संकेतों से भी सहारा नहीं मिल सका. जापान का निक्केई 550 अंक यानी 1.45% गिरकर 37,885 पर बंद हुआ. कोरिया का कोस्पी भी 20 अंक फिसलकर 2,700 के स्तर पर आ गया. चीन का शंघाई कंपोजिट 10 अंक गिरकर 3,353 और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.50% टूटकर 23,224 पर रहा.
अमेरिका से हल्के सकारात्मक संकेत
बीते दिन अमेरिकी बाजार में हल्की तेजी रही. डाउ जोंस 117 अंक चढ़कर 42,216 पर बंद हुआ, वहीं नैस्डेक कंपोजिट में 75 अंकों की उछाल के साथ यह 19 हजार 176 पर क्लोज हुआ. S&P 500 भी 24 अंक बढ़कर 5 हजार 912 पर क्लोज हुआ.
निवेशकों की चाल: DIIs बनाम FIIs
29 मई को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कुल 4,287 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 884 करोड़ रुपए की खरीदारी की. मई महीने में FIIs अब तक कुल 18,223 करोड़ की शुद्ध खरीदारी कर चुके हैं, वहीं DIIs का आंकड़ा 58,546 करोड़ तक जा पहुंचा है. अप्रैल में यह क्रमशः 2,735 करोड़ और 28,228 करोड़ रुपए था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login