• Tue. Mar 28th, 2023

राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, छत्तीसगढ़ के दो छात्रों के प्रोजेक्ट का हुआ चयन

ByCreator

Sep 19, 2022

रायपुर. नई दिल्ली में 14 से 16 सितम्बर तक इंस्पायर अवॉर्ड मानक तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग 560 प्रतिभागी अपने आईडिया, मॉडल एवं प्रोजेक्ट के साथ शामिल हुए. निर्णायक समिति के सदस्यों ने सभी आईडिया, मॉडल एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया. इस प्रक्रिया के बाद छत्तीसगढ़ के दो स्कूली छात्रों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है. राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के चयनित 60 प्रतिभागियों को विज्ञान भवन नई दिल्ली में समापन समारोह में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिया.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं नेतृत्व में तथा राज्य नोडल अधिकारी एवं उप संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ आशुतोष चावरे के दिशा-निर्देशों के अनुसार 30 प्रतिभागी एवं 07 अधिकारी तथा गाइड शिक्षक टीम लीडर सहायक राज्य नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ श्री हरीश वरू के साथ नई दिल्ली पहुंचे थे. राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से चयनित 60 प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ से 02 प्रतिभागी जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्र अदित द्वारा बनाए गए बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर कोटेड डिस्पोजेबल के साथ एंबेडेड औषधीय इम्यूनोबूस्टर जड़ी-बूटी मिश्रण एवं विचक्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी दुर्ग के छात्र हरित चंदानी द्वारा बनाए प्रोजेक्ट चाईल्ड लॉक एलपीजी सिलेण्डर के आइडिया को चयनित किया गया.

इंस्पायर अवॉर्ड मानक एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के चयनित सभी प्रतिभागियों को संचालक, लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ सुनील कुमार जैन, राज्य नोडल अधिकारी एवं उप संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ आशुतोष चावरे, सहायक राज्य नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ हरीश बरू तथा इंस्पायर कक्ष प्रभारी दिनेश कुमार बंजारे, वैभव साहू तथा सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, ब्लॉक नोडल अधिकारी गाइड शिक्षक तथा इंस्पायर टीम की ने शुभकामनाएं दी है.

Related Post

EPFO ने 2022-23 के लिए PF पर
अडानी ग्रुप को जोरदार झटका, औंधे मुंह गिरे सभी शेयर
‘Pathaan’ की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान ने खरीदी Rolls Royce कार, कीमत के साथ-साथ नंबर प्लेट भी है शानदार – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed