• Fri. Apr 19th, 2024

SBI ने बढ़ाई FD दर, अब 1 लाख की FD

ByCreator

Mar 25, 2023    150817 views     Online Now 179

SBI FD Interest Rate Increased : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट बढ़ाने का असर यह हुआ है कि देश में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं। अब एफडी का रिटर्न काफी आकर्षक हो गया है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भी अलग-अलग मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों ( FD Interest Rate ) में बढ़ोतरी की है। एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज ( Fixed Deposit Interest Rate ) बढ़ा दिया है ।

SBI FD Interest Rate Increased


SBI FD Interest Rate Increased

New SBI FD Interest Rate Increased

बैंक की नई फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं । एफडी पर मिलने वाले ब्याज ( FD Interest Rate ) की गणना करना हर किसी के लिए आसान काम नहीं होता है । कई लोग कहीं भी पैसा लगाने से पहले यह जानना चाहते हैं कि उन्हें कितने दिनों में कितना ब्याज मिलेगा ( Fixed Deposit Interest Rate ) ।

Fixed Deposit Interest Rate Check

अगर आप एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) कराने के इच्छुक हैं तो आपके ब्याज की गणना करने की समस्या दूर हो गई है। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध एफडी डिपॉजिट कैलकुलेटर ( FD Interest Rate ) आपको मैच्योरिटी पर मिलने वाले ब्याज और 1, 2 या 3 साल की अवधि के लिए आपकी एफडी ( Fixed Deposit Interest Rate ) की कुल राशि के बारे में तुरंत जानकारी देगा ।

एक साल में 6,975 रुपये का ब्याज मिलेगा : FD Interest Rate

SBI ने अब 1 साल की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) जमाओं पर ब्याज दरें घटाकर 6.80 फीसदी कर दी हैं. SBI फिक्स्ड डिपॉजिट कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आपने 1 साल के लिए 1 लाख रुपए जमा किए हैं तो आपको एक साल में 6,975 रुपए का FD ब्याज ( FD Interest Rate ) मिलेगा और मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,06,975 रुपए मिलेंगे। SBI ने 2 साल की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दरें ( Fixed Deposit Interest Rate ) 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दी हैं. अगर आप 2 साल के लिए 1 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको दो साल में 14,888 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।

Fixed Deposit Interest Rate 2023

SBI ने 3 साल की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दरें ( Fixed Deposit Interest Rate ) 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दी हैं. एसबीआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस दौरान तीन साल की एफडी ( FD Interest Rate ) पर आपको 21,341 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह तीन साल बाद फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में आपकी रकम बढ़कर 121,341 रुपये हो जाएगी।

SBI FD Interest Rate : 29,422 रुपए का ब्याज 4 साल में बनेगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल 4 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली सावधि जमा ( Fixed Deposit Interest Rate ) पर 6.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रहा है ! अगर किसी निवेशक को एसबीआई में 4 साल के लिए 1 लाख रुपये की एफडी ( FD Interest Rate ) मिलती है, तो उसे चार साल में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) ब्याज के रूप में 29,422 रुपये मिलेंगे ।

Fixed Deposit Interest Rate Calculator

SBI 5 साल की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी ब्याज ( Fixed Deposit Interest Rate ) भी दे रहा है. अगर आपने 5 साल के लिए 1 लाख रुपए जमा किए हैं तो आपको 5 साल में 38,042 रुपए ब्याज ( FD Interest Rate ) के तौर पर मिलेंगे। इस तरह पांच साल में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में आपका 1 लाख रुपये बढ़कर 138,042 रुपये हो जाएगा।

Employee Pension Scheme Status : लाखो कर्मचारियों की पेंशन को लेकर EPS का बड़ा फैसला,जानिए पूरी जानकरी

Related Post

हैदराबाद में BJP कैंडिडेट का मस्जिद की तरफ इशारा…और मच गया बवाल, भड़के ओवैसी | BJP candidate points towards mosque in Hyderabad creates ruckus Owaisi gets angry
कल पूर्व सीएम शिवराज दाखिल करेंगे नामांकन: विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, रायसेन में होगा 1 KM का रोड शो
इधर IPL 2024 से लिया ब्रेक, उधर नई टीम से जुड़े मैक्सवेल, बोले- ‘सपना सच हो गया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL