
Samsung Galaxy Z Fold 7 Vs Galaxy Z Fold 6Image Credit source: सैमसंग
सैमसंग का नया फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए फोल्डेबल फोन में कंपनी ने पावरफुल प्रोसेसर ही नहीं बल्कि पिछले मॉडल की तुलना काफी कुछ अपग्रेड किया है. ये लेटेस्ट फोन कागजी तौर पर Galaxy Z Fold 6 से कितना अलग है और दोनों ही मॉडल्स की कीमतों में कितना फर्क है? चलिए जानते हैं.
Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Galaxy Z Fold 6: डिस्प्ले
फोन में 8 इंच QXGA+ डायनामिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इसके अलावा आउटर यानी बाहर की ओर फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डायनामिक एमोलेड 2X कवर डिस्प्ले मिलेगी जो 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
कवर डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 और अंदर स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है. वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी जे़ड फोल्ड 6 में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले अंदर की ओर दी गई है.
चिपसेट
इस फोल्डबेल फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट फॉर गैलेक्सी चिपसेट के साथ 16 जीबी तक रैम मिलेगी. वहीं, गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम मिलती है. नैनोरिव्यू नेट के मुताबिक, सीपीयू परफॉर्मेंस, गेमिंग परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 का प्रोसेसर ज्यादा दमदार है.
कैमरा
फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल अंदर स्क्रीन पर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलता है, इसके अलावा कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल और मेन स्क्रीन पर 4 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
बैटरी
कंपनी ने बैटरी के मामले में कोई बदलाव नहीं किया है, दोनों ही फोन 25 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट और 4400mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं. गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को लेकर कंपनी का दावा है कि केवल 30 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. इसके अलावा ये फ्लैगशिप फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर जैसी खूबियों से भी लैस है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि भले ही दोनों ही फोन एक समान बैटरी और फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आते हैं लेकिन नए सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर की वजह से दोनों ही फोन की बैटरी लाइफ में अंतर हो सकता है.
Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Galaxy Z Fold 6: कीमत
सैमसंग के इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन के 12/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1 लाख 74 हजार 999 रुपए, 12/512 जीबी और 16/1टीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1 लाख 86 हजार 999 रुपए और 2 लाख 10 हजार 999 रुपए है. इस फोन की प्री बुकिंग कंपनी की साइट पर शुरू हो गई है और फोन की बिक्री 25 जुलाई से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी.
प्री बुकिंग ऑफर के तहत 512 जीबी वेरिएंट को 256 जीबी के रेट पर दिया जाएगा, लेकिन ये ऑफर केवल 12 जुलाई तक ही सीमित है. वहीं, दूसरी ओर फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 का 12/256 जीबी वेरिएंट 1,49,999 रुपए और 12/512 जीबी वेरिएंट 1,61,999 रुपए में बेचा जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login