Samsung Galaxy Ring: यह स्मार्ट रिंग एक हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है.Image Credit source: Samsung
Samsung Galaxy Unpacked Event: पेरिस में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान एक नए डिवाइस- Galaxy Ring से भी पर्दा उठा. Galaxy Watch7 और Galaxy Watch Ultra के साथ सैमसंग ने इस स्मार्ट अंगूठी को भी पेश किया. हेल्थ और फिटनेस डिवाइस के तौर पर यह कंपनी को वियरेबल सेगमेंट में अच्छी बढ़त दिला सकती है. आइए इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी रिंग आपको बेहतरीन वेलनेस एक्सपीरियंस देगी. इसमें कई फीचर्स हैं जो आपकी बॉडी का ध्यान रखते हैं. इसके अलावा आप अपनी हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करके अपनी लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव कर सकते हैं, साथ ही समय रहते चौकन्ना हो सकते हैं. चुनिंदा मार्केट में 10 जुलाई से गैलेक्सी रिंग के प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
तीन कलर और नौ साइज ऑप्शन
24 जुलाई से सैमसंग स्मार्ट रिंग मिलना शुरू हो जाएगी. यह रिंग सैमसंग की एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर काम करती है. सैमसंग ने इसे तीन कलर- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें नौ साइज मिलते हैं, ताकि अलग-अलग लोग उंगली में आराम से पहन सकें.
Welcome to the new era of AI-powered health. #GalaxyRing monitors your health around the clock with 3 built-in sensors to offer you personalized health insights. Lightweight and water-resistant up to 100m its health on your finger. #SamsungUnpacked
Pre-order now: pic.twitter.com/XzOe8fA7Mo
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) July 10, 2024
Galaxy Ring: सैमसंग हेल्थ ऐप का सपोर्ट
गैलेक्सी रिंग को सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. रिंग आपको बिना सब्सक्रिप्शन खरीदे हेल्थ डेटा देखना का मौका देती है. यह रिंग लोग कितने घंटे सोए आदि जैसी बातें रिकॉर्ड करती है. इसमें आपको स्लीप स्कोर, खर्रांटों का डेटा, सोते समय की मूवमेंट, हार्ट रेट, सांस लेने की दर आदि जैसी चीजों का डेटा मिलेगा.
Galaxy Ring: वजन और कीमत
इस स्मार्ट अंगूठी के वजन की बात करें तो इसका वजन 2.3 ग्राम से लेकर 3.0 ग्राम तक है. गैलेक्सी रिंग का वजन इसके साइज पर निर्भर करता है. इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है, और ये रिंग 10ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है. इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 33,315 रुपये) है. AI टेक्नोलॉजी के साथ यह आपकी सेहत का ख्याल रखने का बेहतरीन जरिया हो सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login