डी कंपनी से जुड़े मुला अफरोज और शारिक साटा
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़के दंगे के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ रहे हैं. दंगे के दौरान दो लोगों की हत्या के आरोप में पकड़े गए मुला अफरोज एक कुख्यात बदमाश है. यह बदमाश शारिक साटा गैंग के लिए काम करता है और शारिक साटा गैंग अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है. संभल पुलिस को इस दंगे के पीछे पहले ही पाकिस्तानी कनेक्शन के संकेत मिल गए थे, लेकिन अब मुला अफरोज की गिरफ्तारी के बाद इसकी पुष्टि भी हो गई है. पुलिस के मुताबिक दंगों के दौरान मुला अफरोज ने ही पाकिस्तानी गोलियों का इस्तेमाल किया था.
संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़के दंगे की जांच के दौरान पुलिस को पाकिस्तानी कारतूस के खोखे मिले थे. इससे यह तो साफ हो गया था कि इस दंगे के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. हालांकि उस समय यह साफ नहीं हो पाया था कि इस दंगे का हैंडलर कौन है. इस मामले में अब मुला अफरोज की गिरफ्तारी के बाद इस रहस्य से भी पर्दा उठने लगा है. बता दें कि इस दंगे में चार लोगों की मौत हो गई थी. संभल के एएसपी श्रीश चंद्र के मुताबिक दंगे में मारे गए 4 लोगों में से दो की हत्या शारिक साटा गैंग के गुर्गे मुला अफरोज ने की थी.
शारिक साटा ने रची संभल दंगे की साजिश
पुलिस के मुताबिक शारिक साटा गैंग दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है और इस दंगे की साजिश भी दाऊद के इशारे पर शारिक साटा ने ही रची थी. शारिक साटा पहले उत्तर भारत में ऑटोलिफ्टर गैंग का संचालन करता था, लेकिन पुलिस ने यहां उसे घेरने की कोशिश की तो वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि शारिक साटा इस समय देश में पाकिस्तानी बुलेट्स एवं हथियार की सप्लाई करता है और उसी के भेजे कारतूस संभल दंगे में भी इस्तेमाल किए गए थे. इस खुलासे के बाद संभल पुलिस संभल में रह रहे शारिक साटा के गुर्गों की पहचान में जुट गई है.
संभल का ही रहने वाला है शारिक साटा
संभल पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक दीपा सराय और नखासा में ISI व अलकायदा संगठन से जुड़े गई लोग रह रहे हैं. इन्हीं लोगों के जरिए शारिक ने संभल दंगे के लिए हथियार और फंड की व्यवस्था कराई थी. पुलिस के मुताबिक इस समय शारिक साटा के खिलाफ यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वहीं कई राज्यों की पुलिस के लिए वह मोस्ट वांटेड है. मूल रूप से संभल के दीपा सराय का रहने वाला शारिक साठा की मौजूदा लोकेशन दुबई पायी गई है. 2020 में दुबई भागने से पहले वह दिल्ली में अरेस्ट होकर कुछ समय तक तिहाड़ जेल में बंद रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login