
सलमान खान ने अतुल को दी जन्मदिन की बधाई
सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी वक्त देते हैं. सलमान को फैमली मैन भी कहा जाता है. सुपरस्टार को खान परिवार के हर फंक्शन, पार्टी और पूजा-पाठ में देखा जाता है. फिर चाहे वो कितने ही बिजी क्यों न हों, लेकिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए वो वक्त निकाल ही लेते हैं. सलमान अपने घर के लोगों का भी काफी ध्यान रखते हैं. इसी बीच सुपरस्टार ने अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री को जन्मदिन की बधाई दी है.
दरअसल 8 जुलाई को अतुल अग्निहोत्री अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान ने सुरज उगने से पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जीजा और दोस्त अतुल को बर्थडे विश किया. इस पोस्ट में भाईजान ने अतुल के साथ अपनी बहन अलवीरा की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे अतुल अपनी पत्नी अलवीरा के कंधे से सिर लगाए गहरी नींद में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सलमान खान ने बड़े जीजा को दी बधाई
वहीं अलवीरा भी अपने पति को कंधे से सपोर्ट देती हुई नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा, जन्मदिन मुबारक हो अतुल मेरे जीजा जी. मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, मैं तुमसे प्यार करता हूं, सबसे अच्छे पति और पिता, अब क्या तुम वही आदमी बन सकते हो जिसे मैं जानता था, एक दिन मैं वही आदमी बनूंगा जो तुम हो. उठो भाई.
फिल्म के सेट पर हुआ था दोनों को प्यार
अतुल एक्टर के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने सलमान खान की बहन से साल 1995 में शादी की थी. अलवीरा को फिल्म “जागृति” के सेट पर अतुल से प्यार हो गया था. इस फिल्म के सेट पर अलवीरा कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं और अतुल फिल्म के हीरो थे. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदली. एक्टर ने सलमान की बहन से प्यार तो कर लिया था, लेकिन उन्हें भाईजान से काफी डर लगता था. लेकिन इस पूरे मामले को अलवीरा ने मैनेज किया.
परिवार ने दी अलवीरा-अतुल के रिश्ते को मंजूरी
अलवीरा ने खुद अपने भाई सलमान से बात की और उन्होंने दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी. भाई के बाद अलवीरा ने पिता सलीम खान से अतुल को मिलवाने का फैसला किया. अलवीरा खान एक दिन अतुल को घर लेकर गईं. वहीं उन्होंने पिता सलीम से कहा कि उन्हें ये लड़का पसंद है. अलवीरा को जो पिता से जवाब सुनने को मिला, वो उसे सुनकर दंग रह गईं. सलीम खान ने कहा कि मुझे भी पसंद है. सबकी रजामंदी के साथ साल 1995 में अलवीरा और अतुल की शादी हो गई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login