सिकंदर पर आया अपडेट
यूं तो सलमान खान की ‘सिकंदर’ को रिलीज होने में अभी लंबा वक्त है. पर फिल्म को लेकर अभी से तगड़ा बज बना हुआ है. भाईजान की फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हालांकि, अबतक फिल्म का काम पूरा नहीं हुआ है. इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. ‘सिकंदर’ का आखिरी शेड्यूल 10 जनवरी से शुरू होने वाला है. क्यों जल्द से जल्द मेकर्स फिल्म का काम खत्म कर आगे बढ़ना चाहते हैं, समझिए.
सलमान खान फिल्म का शूट जल्द ही खत्म कर लेंगे. लगभग काम पूरा भी हो चुका है. इसी बीच मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि 10 जनवरी को आखिरी शेड्यूल शुरू कर दिया जाएगा. जल्द ही रश्मिका मंदाना और सलमान खान सेट पर वापस लौट जाएंगे.
‘सिकंदर’ को लेकर क्या गुड न्यूज आई?
सलमान खान की फिल्म ईद पर आएगी. ऐसे में मेकर्स बड़े आराम से मार्च से पहले ही शूट कंप्लीट कर लेंगे. हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि डायरेक्टर ए.आर मुरुगादास का फोकस फिल्म कंप्लीट करने के साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन पर भी है. वहीं पोस्ट प्रोडक्शन के अलावा लगातार फिल्म के नए हिस्सों को भी शूट किया जा रहा है. इस फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है, जैसा कि टीजर में ही नजर आ गया था.
ये भी पढ़ें
सलमान खान के बर्थडे के एक दिन बाद टीजर आया था. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तमिल म्यूजीशियन संतोष नाराणयनन ने दिया है. जिन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि टीजर आने से पहले सलमान खान ने एक-एक चीज खुद चेक की थी. टीजर का जब काम चल रहा था, तो सलमान भी उससे जुड़े हुए थे. साथ ही उन्होंने अपने आइडियाज भी शेयर किए थे. दरअसल फिल्म में सलमान खान अलग अंदाज में दिखने वाले हैं, जैसे पहले नहीं दिखे हैं.
मेकर्स की प्लानिंग क्या है?
दरअसल मेकर्स जितनी जल्दी फिल्म का काम करेंगे. उतना ही ज्यादा वक्त प्रमोशंस और बाकी चीजों के लिए मिल पाएगा. जो कि बढ़िया स्ट्रेटजी है. आखिरी मोमेंट पर शूट खत्म करने से काफी नुकसान हो जाता है. जो मेकर्स नहीं चाहते हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं. उनका पहला लुक देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. सलमान खान की इस फिल्म का अच्छा परफॉर्म करना उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए काफी जरूरी है. सलमान खान की फिल्म के टीजर ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login