• Sat. Dec 21st, 2024

अजय देवगन की Singham Again में होगा सलमान खान का कैमियो? वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है?

ByCreator

Sep 6, 2024    150843 views     Online Now 296
अजय देवगन की Singham Again में होगा सलमान खान का कैमियो? वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है?


सलमान खान-अजय देवगन की वायरल तस्वीर की सच्चाई?

अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म Singham Again इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट का अबतक मेकर्स की तरफ से ऐलान नहीं किया गया है, पर यह कंफर्म है कि दिवाली पर ही आएगी. कुछ वक्त पहले ही फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हुई है. फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है. इसी बीच खबर आई कि अजय देवगन की फिल्म में सलमान खान का कैमियो होने वाला है. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में क्या सच में सल्लू भाई दिखाई देंगे? यह सवाल तब शुरू हुआ जब X (पहले ट्विटर) पर एक फैन ने अजय देवगन और सलमान खान की साथ में तस्वीर शेयर की. दोनों पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं. पर वायरल तस्वीर का सच कुछ और निकला.

यूं तो ‘सिंघम अगेन’ में पहले ही एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट काम कर रही है. उस पर अक्षय कुमार का कैमियो कंफर्म है. बीते 4 सितंबर को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. स्कॉर्पियों गाड़ी का स्टंट दिखाते हुए लिखा था कि: इस हीरो के बिना सिंघम अगेन अधूरी है. वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ के थीम सॉन्ग का इस्तेमाल हुआ था. अब 4 दिन बाद एक तस्वीर सामने आ गई, जहां अजय देवगन और सलमान खान पुलिसवाले बने दिख रहे हैं. दोनों को एक साथ देखने के बाद ऐसी चर्चा हैं कि सलमान खान Singham Again में कैमियो कर रहे हैं. वहीं रोहित शेट्टी से किया वादा भी पूरा करेंगे. पर यह वादा अभी पूरा नहीं हो रहा.

Singham Again में होगा सलमान खान का कैमियो?

Singham Again में बाजीराव सिंघम के साथ अगर बॉलीवुड के चुलबुल पांडे भी आ गए, तो क्या तबाही मचेगी यह आप हम और सभी फैन्स अच्छे से जानते हैं. ऐसा चाहते भी होंगे क्योंकि रोहित शेट्टी चुलबुल पांडे को अपने यूनिवर्स में लाना चाहते हैं. हाल ही में (X) पहले ट्विटर पर यूजर ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें पुलिस की वर्दी में सलमान खान और अजय देवगन नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में कैप्शन लिखा: सलमान खान कैमियो इन सिंघम अगेन 3 लीक? क्या भाई कॉप यूनिवर्स में आ गए हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स मेकर्स को टैग करते हुए सवाल कर रहे हैं कि क्या ऐसा सच में होने वाला है.

”सिंघम विद दबंग… चुलबुल पांडे सर आप कमाल करते हो.” हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह एडिट की गई तस्वीर है. लेकिन यह एडिट की गई तस्वीर नहीं है. जी हां, यह तस्वीर एकदम सही है अजय देवगन और सलमान खान एक साथ ही हैं, पर यह लीक तस्वीर Singham Again से सामने नहीं आई है. यह वायरल इमेज केबल नेटवर्क के प्रमोशनल एड से ली गई है, जिसमें दोनों ही एक्टर्स पुलिसवाले बने दिख रहे हैं. हालांकि, फैन्स को यह कन्फ्यूजन तब हुआ, जब इसे सिंघम अगेन की तस्वीर बताकर शेयर किया गया. दोनों के फैन्स इसे अब भी शेयर करते हुए डिमांड कर रहे हैं कि वो दोनों को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं.

See also  मिशन विकसित भारत के लिए MIT WPU की खास पहल, पुणे में राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन का आगाज | MIT-WPU initiative for Mission Developed India 2047 National Scientific Conference begins

सलमान को कॉप यूनिवर्स में लेना चाहते हैं रोहित

दरअसल रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स में काफी लंबे समय से सलमान खान को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के दौरान ही उन्होंने कहा था कि इस यूनिवर्स में अगली एंट्री सलमान खान की होगी. चुलबुल पांडे वाले किरदार को बाजीराव सिंघम के साथ दिखाना चाहते हैं. वहीं एक इंटरव्यू में सलमान खान ने भी कहा था कि भविष्य में फैन्स सिंघम और दबंग का क्रॉसओवर देख सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL