विकास कुमार सहरसा। जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते 9 महीनों से एनएच-106 पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों की पहचान सुनील कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पतरघट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

लबे समय से थी तलाश
सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि इन दोनों अपराधियों की तलाश काफी समय से की जा रही थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इनकी पहचान की और इन्हें धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से पांच जोड़ी सोने की कान की बाली, तीन बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो हाल की लूट की घटनाओं से संबंधित हैं।
मौके का उठाते थे फायदा
एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से एनएच-106 पर चलने वाले राहगीरों, बाइक सवारों और यात्रियों को अपना निशाना बना रहे थे। ये लोग सुनसान जगहों पर घात लगाकर बैठे रहते थे और मौके का फायदा उठाकर लोगों से मोबाइल, बाइक, जेवरात आदि की लूटपाट किया करते थे। गिरफ्तार किए गए अपराधी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं और पुलिस रिकॉर्ड में इनका नाम पहले भी सामने आया था।
पुलिस रख रही नजर
उन्होंने बताया कि इन लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में लूट की घटनाओं में निश्चित रूप से गिरावट आएगी। पुलिस की टीम लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर रख रही है जो आम लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
हो सकते है और खुलासे
पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जनता की सहभागिता के बिना अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण पाना संभव नहीं है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनकी संलिप्तता और किन-किन मामलों में रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की जांच में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login