• Wed. Jul 2nd, 2025

Safety Apps For Girls: अब मनचलों की ‘खैर’ नहीं, हर लड़की के फोन में होने चाहिए ये सेफ्टी ऐप्स | Safety Apps For Girls install 112 India, Himmat Plus Apps in Android, iPhone

ByCreator

Aug 21, 2024    1508162 views     Online Now 312
Safety Apps For Girls: अब मनचलों की 'खैर' नहीं, हर लड़की के फोन में होने चाहिए ये सेफ्टी ऐप्स

Safety Apps: फोन में जरूर रखें ये सरकारी ऐप्स

कुछ मनचलों की गलत हरकतों ने लड़कियों का सड़क पर बेखौफ चलना भी मुश्किल कर दिया है. आए दिन लड़कियों के साथ होने वाली कोई न कोई नई वारदात सामने आ जाती है जिससे लड़कियों के मन में डर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हर लड़की के मन में बस यही सवाल उठता है कि आखिर सड़क पर किस तरह से सेफ महसूस किया जाए?

मनचले कब और कहां किस मोड़ पर आपको मिल जाएंगे, ये कोई नहीं कह सकता. लेकिन आप इन मनचलों से निपटने के लिए खुद को पहले से ही तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस अपने फोन में कुछ सरकारी ऐप्स को इंस्टॉल कर लेना है जो इस तरह के मुश्किल वक्त में आप लोगों के काम आ सकते हैं. आज हम आपको दो ऐसे ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जो हर उस महिला के फोन में होने चाहिए जो काम के चक्कर में अक्सर अकेली ट्रेवल करती हैं.

112 India App

ये सेफ्टी ऐप सरकार की इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम पहल का हिस्सा है. ये ऐप फिलहाल देश के 36 राज्यों में सर्विस ऑफर करता है. आपके राज्य में ये ऐप काम करता है या नहीं, अगर आप इस बात की जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए https://112.gov.in/states पर जाएं.

ये भी पढ़ें

ऐप इंस्टॉल करने के बाद राज्य और मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करें. मुश्किल में फंसे हैं तो इस ऐप में दिए SOS बटन का इस्तेमाल करें. इस बटन को जैसे ही आप दबाएंगे आपकी लोकेशन रिस्पॉन्स टीम के साथ शेयर हो जाएगी, लोकेशन मिलते ही टीम आपकी मदद के लिए लोकेशन पर पहुंचेगी.

112 India App

(फोटो- गूगल प्ले स्टोर/ऐपल ऐप स्टोर)

गूगल प्ले स्टोर पर इस सेफ्टी ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 5 में से 4 रेटिंग मिली है. वहीं, दूसरी तरफ ऐपल ऐप स्टोर पर इस ऐप को 5 में से 2.2 रेटिंग मिली है.

See also  सेना के कैंपों पर हमले, IED ब्लास्ट और हाईवे हाईजैक... पाकिस्तान के कई जिलों में होने जा रहा विद्रोह!

Himmat Plus App

दिल्ली पुलिस ने लड़कियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हिम्मत प्लस ऐप को शुरू किया था. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले रजिस्टर करना होगा और फिर ओटीपी के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं.

इस ऐप में इमरजेंसी सिचुएशन के लिए SOS बटन है जिसे दबाते ही आपकी लोकेशन सीधे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी. कंट्रोल रूम को जानकारी मिलते ही वह लोकेशन के पास जो भी सबसे पास पुलिस स्टेशन होगा उन्हें आपकी लोकेशन की जानकारी देंगे जिससे कि जल्द से जल्द आप तक मदद को पहुंचाया जा सके.

Himat Plus App

(फोटो- गूगल प्ले स्टोर/ऐपल ऐप स्टोर)

इस सरकारी ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एपल यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 5 में से 3.6 रेटिंग मिली है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार किए इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर पर 5 में से 3 रेटिंग मिली है.

Apple iPhone में सेफ्टी फीचर

अगर आपकी बहन के पास ऐपल आईफोन है तो आप उनके फोन में तुरंत इस सेटिंग को चेंज करें. आईफोन में Emergency SOS सेफ्टी फीचर मिलता है, इस फीचर को ऑन करने के बाद बस फोन के रियर में तीन बार टैप करने या फिर पावर बटन को तीन बार दबाने पर आपकी लोकेशन इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को सेंड हो जाएगी.

Apple Safety Feature

(फोटो क्रेडिट -एपल/ एपल ऐप स्टोर)

इसके अलावा आपके फोन से आपकी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को कॉल भी लग जाएगा. इस फीचर को ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और Emergency SOS पर टैप कर इस फीचर को ऑन करें.

See also  Diabetes Medicine : खाने से पहले या बाद कब लेनी चाहिए शुगर की दवा? डॉक्टरों से जानें | What is the best time to take diabetes medicine? Know from experts

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL