
फिल्म नदिया के पार (1982)
लगभग 43 साल पहले राजश्री प्रोडक्शन में बनी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘नदिया के पार’ था. उस फिल्म में एक भाषा बोली गई थी जिसे आज भी लोग भोजपुरी ही समझते हैं और कई लोगों का मानना है कि वो एक भोजपुरी फिल्म थी, लेकिन ऐसा नहीं है. सालों बाद जब फिल्म के लीड एक्टर सचिन पिलगांवकर से इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया था कि वो फिल्म कैसे बनी, उसमें कौन सी भाषा का इस्तेमाल हुआ था और वो फिल्म उनके लाइफ में सबसे खास क्यों है?
लगभग 2 साल पहले सचिन पिलगांवकर अपनी वाइफ सुप्रिया पिलगांवकर और बेटी श्रिया पिलगांवकर के साथ एक शो में पहुंचे थे. उस शो का नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ था, जिसमें सचिन ने कई पुराने फिल्मी किस्से सुनाए. उसी दौरान सचिन ने फिल्म नदिया के पार के बारे में कुछ अहम बातें बताईं जिन्हें हर फैन जानना चाहेगा, आइए बताते हैं.
फिल्म नदिया के पार को लेकर क्या बोले सचिन पिलगांवकर?
शो में कपिल शर्मा ने सचिन पिलगांवकर से पूछा, ‘दादा फिल्म नदिया के पार में जो आपने भोजपुरी किरदार पकड़ा, मतलब जिस तरह उस रोल को निभाया वो अपने आप में एक बड़ी बात थी. क्योंकि आप एक मराठी लड़के थे और कुछ ही हिंदी फिल्में की थीं तो इतना बखूबी वो किरदार कैसे पकड़ा था आपने? या आपकी कास्टिंग उसमें कैसे हुई थी?’ इसपर सचिन पिलगांवकर ने जवाब देते हुए कहा था, ‘नहीं कास्टिंग तो मेरी ऐसे हुई क्योंकि मैं राजश्री का ही एक्टर था. मैंने उनके साथ दो फिल्में ‘अखियों के झरोखे से’ और ‘गीत गाता चल’ की थीं. तो कैरेक्टर मिलने में मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं हुई.’
‘वहीं एक बात मैं आपको बता दूं कपिल, नदिया के पार कोई भोजपुरी फिल्म नहीं थी, वो एक हिंदी फिल्म ही थी, लेकिन उसमें अवधी भाषा थी जो यूपी के कुछ जिलों में बोली जाती है, खासकर उनमें जो पूर्वांचल की तरफ पड़ते हैं. बस मुझे बताया गया था और मैं उन जगहों पर जाकर कुछ समय रहा क्योंकि मैं उन चीजों को बारीकी से पकड़ना चाहता था जो छोटी-छोटी भाषाओं में यूज किया जाता है. जैसे अगर मैं आपको कुछ करने को बोलूंगा और आपको जवाब में क्यों या व्हाट बोलना है तो वहां बोला जाता था काहे, तो वो दिलचस्प था. ऐसी ही कई चीजों को ऑब्जर्व किया था मैंने और जब मैं तैयार हो गया तब ओके बोला और फिल्म शुरू हुई, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया और मैं आभारी रहूंगा उनका.’
फिल्म नदिया के पार का कलेक्शन क्या था?
1 जनवरी 1982 को फिल्म नदिया के पार रिलीज हुई थी, जिसे गोविंद मूनिस ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया था जिसके प्रोड्यूसर ताराचंद बरजात्या थे. इसी फिल्म का नया वर्जन ताराचंद के पोते सूरज बड़जात्या ने 1994 में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के साथ बनाया था. उस फिल्म का नाम ‘हम आपके हैं कौन’ था जो बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म नदिया के पार में सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह लीड रोल में नजर आए थे.
इस फिल्म में ‘सांची कहे तोरे आवन से हमरे’, ‘गुंजा रे’, ‘जोगी जी धीरे धीरे’ और ‘जब तक पूरे ना हो’ जैसे गाने जबरदस्त थे, जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर सब्स्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म नदिया के पार का बजट 20 लाख था, जबकि फिल्म ने 5.4 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login