![Live मैच में हुआ बड़ा 'हादसा', कैच पकड़ने के चक्कर में लड़की के ऊपर गिरा लड़का, खुल गई पैंट, Video Live मैच में हुआ बड़ा 'हादसा', कैच पकड़ने के चक्कर में लड़की के ऊपर गिरा लड़का, खुल गई पैंट, Video](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/sa-2.jpg)
फैन की खुल गई पैंट. (फोटो- SA20/Screenshot)
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही कैच पकड़ने के लिए खिलाड़ी अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं. फिर भी कई बार उनके हाथ से गेंद निकल जाती है और हाथ लगती है सिर्फ निराशा और मायूसी. हालांकि कभी-कभी ये काम स्टेडियम में मौजूद फैंस भी करते हुए नजर आते हैं. अक्सर ही क्रिकेट मैच के दौरान देखा जाता है कि दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस अपने पास आई गेंद को पकड़ लेते हैं. हालांकि कभी-कभी इस दौरान कुछ अनहोनी भी हो जाती है जो चर्चा का विषय बन जाती है. SA20 के फाइनल मैच में भी ऐसा ही हुआ. जब एक दर्शक कैच पकड़ने के चक्कर में एक लड़की के ऊपर गिर गया. इतना ही नहीं इस दौरान उसकी पैंट भी खुल गई.
लड़की के ऊपर गिरा लड़का
सोशल मीडया पर SA20 2025 के फाइनल मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक फैन कैच पकड़ने के चक्कर में अपने स्टैंड से नीचे के स्टैंड में गिर गया. यहां एक महिला फैन बैठी हुई थी. लड़का उसके ऊपर गिरते हुए आगे की ओर चला गया. लड़की मैच का लुत्फ ले रही थी तब ही उसके साथ अचानक से ये घटना घट गई.
फैन की खुल गई पैंट
एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेले गए मैच के दौरान ये हादसा हुआ. एमआई केपटाउन की पारी के दौरान एक गेंद छक्के के लिए दर्शक दीर्घा में गई. एक फैन से गेंद काफी दूर थी फिर भी उसने इसे लपकने के भरसक प्रयास किए. लेकिन वो नाकाम रहा और आगे बैठी लड़की के ऊपर गिरते हुए और भी आगे चला गया. इतना ही नहीं इसके बाद फैन की पैंट भी खुल गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
MI केप टाउन ने पहली बार जीता SA20 का खिताब
एमआई केपटाउन (MICT) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) के बीच SA20 2025 का फाइनल 8 फरवरी को खेला गया. इस मुकाबले में MICT ने बाजी मारते हुए पहली बार ये खिताब जीता. MICT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर
खड़ा किया. जवाब में SEC 18.4 ओवरों में 105 रनों पर सिमट गई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login